गाजियाबाद: इंदिरापुरम निवासी कवि आरपी शर्मा, जो राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी गहरी और विचारशील कविताओं के लिए जाने जाते हैं, ने क्रिसमस के अवसर पर सांता क्लॉज़ पर आधारित एक खास कविता सुनाई. कवि आरपी शर्मा का नाम देश के जवानों के शौर्य, अर्थव्यवस्था, और महंगाई जैसे विषयों पर लिखी गई कविताओं के लिए चर्चित है. उनकी कई कविताएं सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं.
कवि आरपी शर्मा को अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा “रियल हीरोज” का खिताब उनके जनकल्याण कार्य और कविताओं के जरिए सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है. Local 18 से खास बातचीत में आरपी शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करने के बाद उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. उन्होंने अपनी आने वाली कविताओं के विषयों के बारे में बताया, जिनमें शिक्षा, भ्रूण हत्या, और देशभक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं.
कविता कैलेंडर से मिली सराहना
कवि आरपी शर्मा ने एक अनोखा कविता-कैलेंडर तैयार किया था, जिसमें हर माह के लिए एक प्रेरणादायक कविता शामिल थी. इस पहल को कई प्रसिद्ध कवियों और साहित्यप्रेमियों ने सराहा.
चुटकुलों से हुई थी शुरुआत
आरपी शर्मा ने अपने लेखन की शुरुआत चुटकुले लिखने से की थी. उन्होंने बताया कि समय के साथ उन्होंने गहन अध्ययन और रिसर्च के जरिए कविताओं को गंभीर और सामाजिक सरोकार वाले विषयों तक विस्तारित किया.
युवाओं के लिए सुझाव
कवि ने नई पीढ़ी के लेखकों और कवियों के लिए संदेश दिया कि उन्हें पढ़ाई को अपनी प्राथमिकता बनाना चाहिए. उन्होंने कहा, “जितना आप अपने विषयों को पढ़ेंगे, उतना ही बेहतर लिख पाएंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि कवियों को अलग-अलग विषयों पर अभ्यास करते रहना चाहिए ताकि उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके.
सांता क्लॉज़ पर कविता
क्रिसमस के मौके पर कवि आरपी शर्मा ने सांता क्लॉज़ पर कविता सुनाई, जो बच्चों और बड़ों दोनों के बीच लोकप्रिय रही. यह कविता प्यार, त्याग और खुशियों के महत्व को दर्शाती है. आरपी शर्मा जैसे कवि अपने लेखन से न केवल समाज को जोड़ते हैं बल्कि जागरूकता और प्रेरणा का माध्यम भी बनते हैं.
Tags: Local18, Merry Christmas
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 10:20 IST