आगरा: क्रिसमस का त्यौहार आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. खासतौर पर बच्चे सांता क्लॉज की ड्रेस और म्यूजिकल टॉयज में खास रुचि दिखा रहे हैं. घर सजाने के लिए क्रिसमस ट्री और अन्य सजावटी सामान की भी खूब डिमांड है.
कारगिल स्थित प्लस सौवेनिरस गिफ्ट्स एंड होम डेकॉर दुकान पर क्रिसमस से संबंधित दो दर्जन से अधिक गिफ्ट्स उपलब्ध हैं.
बच्चों को भा रहे म्यूजिकल टॉय!
दुकान की ओनर प्रीति रघुवंशी ने बताया कि इस बार बाजार में म्यूजिकल सांता क्लॉज, डांसिंग सांता और सीढ़ी पर चढ़ने वाले सांता जैसे फनी टॉयज की खूब मांग है. बच्चों के लिए लर्निंग टॉयज और गिफ्ट्स भी उपलब्ध हैं, जो त्योहार को खास बनाने के लिए उपयुक्त हैं. इस क्रिसमस के त्योहार पर इस दुकान से आप अपनों को गिफ्ट भी कर सकते हैं. कस्टमाइज्ड गिफ्ट भी उपलब्ध है.
कीमतों पर एक नजर !
क्रिसमस ट्री: ₹250 से ₹5000 (साइज के अनुसार)
सांता ड्रेस: 0 नंबर से 7 नंबर तक ₹100 से ₹450
बेल: ₹20 से ₹150
स्टीकर और हैंगिंग: ₹100 से शुरू
गिफ्ट सेट: ₹50
रेत सजावट: ₹100 से ₹1200
दुकान सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती है.
क्रिसमस ट्री और सजावट का क्रेज !
लोग अपने घरों को सजाने के लिए क्रिसमस ट्री, हैंगिंग, गारलैंड और अन्य डेकोरेटिव आइटम्स खरीद रहे हैं. बाजारों की रौनक और ग्राहकों की चहल-पहल इस त्योहार को और खास बना रही है.
Tags: Local18, Merry Christmas
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 08:19 IST