तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर अब राजनीति गरमाने लगी है। थिएटर में भगदड़ और एक महिला की मौत की घटना को लेकर अल्लू अर्जुन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी आमने-सामने हैं। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को अल्लू अर्जुन से तीन घंटे तक पूछताछ की है। बता दें कि इससे पहले अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला पर भी किया गया है। वहीं, अब तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने पूरे मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन का समर्थन किया है और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर जमकर निशाना साधा है।
रेवंत रेड्डी खुद को सुपरस्टार दिखा रहे- अन्नामलाई
भाजपा नेता के अन्नामलाई ने मंगलवार को सीएम रेवंत रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा- “मुझे लगता है कि रेवंत रेड्डी इस बात को लेकर कंपीटीशन करने की कोशिश कर रहे हैं कि तेलंगाना में सुपरस्टार कौन है। वह यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह अल्लू अर्जुन से ज्यादा बड़े सुपरस्टार हैं। अभी भी वह कांग्रेस में अभिनय कर रहे हैं, वह तेलंगाना में मुख्य अभिनेता हैं।”
क्या अल्लू अर्जुन का ऐसा इरादा था- अन्नामलाई
अन्नामलाई ने कहा- ” जो लोग आए और हंगामा किया, पथराव किया (अल्लू अर्जुन के आवास पर), उनमें से 2-3 लोग उनके (रेवंत रेड्डी) निर्वाचन क्षेत्र से आए थे। यह राजनीति से प्रेरित है। किसी को पीड़ित करना और धमकाना गलत है। क्या अल्लू अर्जुन का इरादा या मकसद था कि कोई मर जाएगा। ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन पीड़ित करना और धमकाना सही नहीं है।”
राजनीति करना ठीक नहीं- भाजपा सांसद
वहीं, इस मामले में बीजेपी सांसद के. लक्ष्मण ने कहा- “हमें नहीं पता कि रेवंत रेड्डी सरकार को तेलंगाना सिनेमा इंडस्ट्री से क्या शिकायत है। अल्लू अर्जुन एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता हैं। लेकिन जहां अल्लू अर्जुन सीधे तौर पर शामिल नहीं हैं, उनके खिलाफ ‘हत्या के प्रयास’ का मामला दर्ज करना या उन्हें बार-बार पुलिस स्टेशन बुलाना सही नहीं है। तेलंगाना सरकार आज लोगों को गुमराह करना चाहती है। मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं द्वारा बनाई गई बातें फिल्म कलाकारों में हताशा पैदा कर रही हैं। इस तरह की राजनीति करना ठीक नहीं है।”
ये भी पढ़ें- ‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामले में हुई गिरफ्तारी, अल्लू अर्जुन से जुड़े इस शख्स पर उठीं उंगलियां