परिवहन विभाग के कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त की छापेमारी के बाद डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने बताया है कि सौरभ शर्मा, चेतन गौर को आरोपी बनाया गया है और पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा को सम्मन जारी किया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि अबतक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर सौरभ कहां है। उन्होंने ये भी कहा कि वह देश और विदेश में कहीं भी हो उसे लाने की कोशिश की जाएगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। सौरभ शर्मा के पास करोड़ों की संपत्ति मिली है और इस सूचना पर ही कार्रवाई की गई थी।
घर से काफी संख्या में कैश, सोना चांदी बरामद होने से पहले कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ नकद भी बरामद हुआ था। घर से मिली अथाह संपत्ति का कनेक्शन कार से बरामद कैश और सोना से हुआ है। अगर चेतन और सौरभ से ही इसका कनेक्शन है तो इसके लिए हमने इनकम टैक्स विभाग को पत्र लिखा है।
देखें वीडियो
कैश से भरी गाड़ी कहां थी, कैसे वहां पहुंची, होगी जांच
प्रसाद ने बताया कि जो भी हमें दस्तावेज मिले हैं वह सील किए गए हैं, टीम बनाई गई है और विवेचना की जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि इस पूरे मामले में हवाला की बात संभव है लेकिन अभी हमारे पास अभी इसके कोई सबूत नहीं हैं। कैश से भरी गाड़ी कहां थी, कैसे वहां पहुंची, इस बात की जानकारी अभी हमें नहीं मिली है। इसके बारे में इनकम टैक्स के पास पहले क्या जानकारी है पहले वह हम शेयर करेंगे और वह क्या हमारे क्राइम से कनेक्ट है अगर होगा तो हम इनकम टैक्स विभाग से वह डॉक्यूमेंट मांग लेंगे।
सौरभ की सैलरी थी 50-60 हजार
हमारी तरफ से कोई भी जानकारी कहीं लीक नहीं हुई है। लोकल पुलिस ने गाड़ी में सोना होने की बात लोकायुक्त को क्यों नहीं बताई यह मुझे नहीं मालूम है और इनकम टैक्स को क्यों बताया यह नहीं मालूम है।सौरभ शर्मा ने कितने समय में यह प्रॉपर्टी इकट्ठा की, यह विवेचना का विषय है। 2016 में सौरभ की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हुई थी, वह एक आरक्षक है। वह स्वास्थ्य विभाग में थे और अनुकंपा परिवार विभाग में हुई, जून 2023 में वीआरएस ले लिया। उसका मासिक वेतन तो बस 50-60 हजार होता होगा, यानी 7 सालों में 60 70 लाख।
खंगाला जा रहा पॉलिटिकल कनेक्शन
सौरभ शर्मा का कोई राजनीतिक कनेक्शन है इस बारे में अभी मेरी कोई जानकारी नहीं है। राजेश शर्मा और सौरभ शर्मा का कोई कनेक्शन है या नहीं है, मुझे नहीं मालूम है। चेतन गौर की गाड़ी और सौरभ शर्मा का कोई कनेक्शन का लिंक हमें नहीं मिला है, मीडिया रिपोर्ट्स में जो बातें आ रही है इसके लिए हमने इनकम टैक्स को लिखा है। चेतन और सौरभ में कनेक्शन है इसकी हम जांच करेंगे। चेतन ने माना है कि उसकी एक गाड़ी को सौरव यूज करता है, इस तरीके से उसने एडमिट किया है कि सौरभ से उसके कनेक्शन हैं। उसके खिलाफ मिले सारे दस्तावेज और डायरी अभी पैक्ड हैं। इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई हैं।