- December 24, 2024, 00:11 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: उर्वशी रौतेला अपने बयानों की वजह से नेटिजेंस का ध्यान खींचती रही हैं. वे कुछ भी कहती हैं, लोग उसे क्रिकेटर ऋषभ पंत से जोड़कर देखने लगते हैं. एक्ट्रेस ने लाल रंग की ड्रेस में अदाएं दिखाते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, हर बार मैं भागने की कोशिश करती हूं, पर आपका श्राप मेरे वजूद का हिस्सा बन गया है. मैं खुद को आपके हवाले करती हूं बेबी.