Noida Schools Closed. दिल्ली-एनसीआर और इससे सटे कई शहर प्रदूषण की चपेट में हैं. पिछले कई दिनों से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हापुड़ समेत कई शहरों के स्कूल बंद चल रहे हैं. ज्यादातर जगहों पर स्कूलों को 23 नवंबर 2024 (शनिवार) तक बंद रखने का आदेश दिया गया था. हालांकि अब नोएडा के स्कूलों को 25 नवंबर (सोमवार) तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इस संबंध में लिखित नोटिस आ चुका है.
आज सुबह से ही अभिभावक स्कूलों के अग्रिम नोटिस का इंतज़ार कर रहे थे. सभी जानना चाह रहे थे कि नोएडा के स्कूल 25 नवंबर, 2024 यानी सोमवार को खुलेंगे या बंद रहेंगे. गौतमबुद्ध नगर के स्कूल डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर डॉ. धर्मवीर सिंह ने एक नोटिस जारी कर स्कूल खुलने की अटकलों पर फिलहाल विराम लगा दिया है. इससे स्पष्ट हो गया है कि अब स्कूल खुलने का अगला नोटिस 25 नवंबर 2024 यानी सोमवार को ही आएगा.
बंद हुए नोएडा के स्कूल
नोएडा के स्कूल बंद करने का पिछला आदेश 18 नवंबर 2024 को जारी किया गया था. उसमें स्पष्ट लिखा था कि प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक की फिजिकल क्लासेस 23 नवंबर 2024 (शनिवार) तक बंद रहेंगी. अब इसी आदेश को आगे बढ़ाकर छुट्टियां 25 नवंबर तक कर दी गई हैं. नोएडा के ज्यादातर स्कूलों में सोमवार को भी ऑनलाइन क्लास ही लगेगी. इससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं होगा और सिलेबस को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा से पहले सेहत का रखें ख्याल, आसानी से मिलेंगे 90% मार्क्स
दिल्ली का क्या है हाल?
दिल्ली और गाजियाबाद के स्कूलों का फिलहाल कोई अपडेट नहीं आया है. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से एक्यूआई 450 से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. इसी को देखते हुए दिल्ली में ग्रैप 4 लागू कर दिया गया था. स्कूलों को भी इसी के तहत बंद किया गया था. दिल्ली के स्कूल सोमवार से खुलेंगे या नहीं, इस आदेश का फिलहाल इंतज़ार किया जा रहा है. पेरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो स्कूल में कॉल या मैसेज करके भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 10 घंटे, 10 भाषाएं, एकदम फ्री है गूगल का AI कोर्स, नहीं देना होगा 1 भी रुपया
Tags: Delhi AQI, Noida news, School closed
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 18:52 IST