लखनऊः उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस दौरान कई जगहों पर हंगामे की खबरें सामने आ रही हैं. कहीं पथराव, तो कहीं मतदान के बहिष्कार का मामला प्रकाश में आया है. समाजवादी पार्टी ने भी अपने एक्स हेंडल से कई वीडियो जारी किए हैं और दावा किया है कि लोगों को वोट देने से रोका जा रहा है. डराया और भगाया जा रहा है.
मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा के पड़रा हनुमान गांव में ग्रामीण वोट का बहिष्कार कर रहे थे. उनकी मांग थी कि गांव को औद्योगिक क्षेत्र से बाहर किया जाए. इसके बाद एडीएम शिव प्रताप शुक्ला के आश्वासन के बाद हंगामा थम गया और वोटिंग शुरू हुई है. मुजफ्फरनगर मीरापुर उपचुनाव-मतदान के दौरान हंगामे की खबर है. यहां ककरौली में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. इसी बीच पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ दिया. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ेंः UP Upchunav 2024: बुर्के वाली को नहीं डालने दिया वोट, कहा- भाग जाओ यहां से… सपा का बड़ा दावा
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का मतदान जारी है. सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और स्थानीय पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि न्यूज़18 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान का आरोप है कि गांव के अंदर जाने के लिए पुलिस ने चेक पोस्ट बनाया है. आधार कार्ड चेक करने का आरोप लगाते हुए जमकर नोकझोंक और काफी देर तक सपा उम्मीदवार और स्थानीय पुलिस के बीच बहस हुई है.
कुंदरकी विधानसभा सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने पुलिस प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. हाजी रिजवान का कहना है कि लगभग 275 बूथों पर सपा के पोलिंग एजेंट नहीं बनाने दिए हैं. मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है. पुलिस उन्हें वोट नहीं डालने दे रही है वोटर लिस्ट को गायब किया जा रहा है पर्चियां को छीन लिया जा रहा है. इस तरीके के भी गंभीर आरोप लगाए हैं. जबकि सपा उम्मीदवार ने एक और गंभीर आरोप लगा है कि पुलिस वोट डाल रही है भाजपा प्रत्याशी की पर्ची से वोट डाल रहे हैं.
कानपुर से भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मतदान के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस की सख्ती दिखाई दे रही है. मतदान केंद्रों के पास पुलिस और पैरा मिलिट्री ने भीड़ को खदेड़ा. हालांकि NEWS 18 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. उधर, मुजफ्फरनगर-मीरापुर उपचुनाव रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने मतदान को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि बाहर लोग से बुलाए गए हैं. मदरसे और मस्जिदों में असलाओं के साथ भारी लोग रोके गए हैं. मिथलेश पाल ने कहा कि पुलिस हमारे लोगों को भगाकर दूसरे लोगों को सय दी जा रही है. मिथलेश पाल ने आरोप लगाया कि फर्जी वोटिंग कराई जा रही है.
Tags: By election, UP latest news, UP news
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 10:50 IST