नई दिल्ली. फेसबुक (Facebook) और वॉट्सऐप (Whatsapp) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया यानी सीसीआई (CCI) ने मेटा पर बड़ा एक्शन लेते हुए 213.1 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोक दिया है. यह मामला वॉट्सऐप की 2021 की प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट से जुड़ा हुआ है.
सीसीआई का कहना है कि 2021 में वॉट्सऐप के प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करने के लिए मेटा ने अपनी ‘डोमिनेंट पोजीशन’ का गलत फायदा उठाया. कंपटीशन वॉचडॉग सीसीआई ने मेटा और वॉट्सऐप को कुछ व्यवहारिक सुधार लागू करने के निर्देश भी दिए हैं और उन्हें इस तरह की गतिविधियों को तुरंत रोकने का आदेश दिया है.
भारत में फेसबुक और वाट्सऐप मिलाकर एक अरब से ज्यादा यूजर्स
एंटीट्रस्ट वॉचडॉग सीसीआई के आदेश ने मेटा को उसके सबसे बड़े यूजर मार्केट में झटका दिया है, जहां इन दोनों का कंबाइड यूजर बेस एक अरब से भी ज्यादा है. अकेले वाट्सऐप के ही भारत में 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं.
सीसीआई ने वाट्सऐप को निर्देश दिया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर कलेक्टेड यूजर डेटा को अन्य मेटा कंपनियों या कंपनी के प्रोडक्ट्स के साथ विज्ञापन मकसदों के लिए 5 साल तक शेयर न करें. सीसीआई ने विज्ञापन के अलावा अन्य मकसदों के लिए वाट्सऐप की पालिसी में यह साफ रूप से बताया जाना चाहिए कि कौन सा यूजर डेटा अन्य मेटा कंपनियों या कंपनी के प्रोडक्ट्स के साथ शेयर किया जा रहा है. इस स्पष्टीकरण में डेटा शेयरिंग करने का पर्पस भी साफ रूप से बताया जाना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 21:43 IST