शिमला. हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के 22 वर्षीय युवक का चयन भारतीय विश्विद्यालय की क्रिकेट टीम के लिए हुआ है. यह विश्विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र खिलाड़ी आदित्य चौहान, लेफ्ट आर्म स्पिन को 25 नवंबर से 6 दिसंबर, 2024 तक ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय क्रिकेट (M) टीम के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला में भाग लेने के लिए भारतीय विश्वविद्यालय क्रिकेट (M) टीम में चुना गया है. यह द्विपक्षीय श्रृंखला मुंबई और उड़ीसा के भुवनेश्वर में होने जा रही है. विश्विद्यालय के कुलपति, डायरेक्ट स्पोर्ट्स और अन्य शिक्षकों ने आदित्य को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
कुमारसेन के रहने वाले है आदित्य
आदित्य चौहान ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि वह जिला शिमला के कुमारसेन से संबंध रखते है. उनकी स्कूली पढ़ाई परवाणु से हुई और स्नातक की पढ़ाई सुंदरनगर से हुई है. स्नातक की पढ़ाई के दौरान सुंदरनगर से उन्होंने इंटर कॉलेज, इंटर यूनिवर्सिटी और बीसीआई की विज्जी ट्राफी में भाग लिया. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह शिमला के राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा आ गए.
शिमला जिला की क्रिकेट टीम का कर चुके है प्रतिनिधित्व
आदित्य ने बताया कि वह शिमला जिला की क्रिकेट टीम का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके है. इनमें अंडर 16, अंडर 19, अंडर 23 और सीनियर लेवल की टीमें शामिल है. अब उनका चयन भारतीय विश्विद्यालय क्रिकेट टीम के लिए हुआ है. भारतीय विश्विद्यालय की क्रिकेट टीम के मैच ऑस्ट्रेलिया विश्विद्यालय की क्रिकेट टीम के साथ 25 नवंबर 2024 से 6 दिसंबर 2024 तक मुंबई और भुवनेश्वर में होने है.
अपने शिक्षकों और माता पिता का किया धन्यवाद
आदित्य ने हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के कुलपति, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, क्रिकेट कोच डॉ विक्रांत भारद्वाज, डॉ राजकुमार, प्रवेश शर्मा, जितेन्द्र ठाकुर, अनिल गुलेरिया, लोकेश शर्मा और दिव्य प्रकाश का उन्हें क्रिकेट खेलने का अवसर प्रदान करने और इस लेवल तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद किया. इसके साथ ही आदित्य ने अपने परिवार और माता पिता का भी उन्हें हमेशा सपोर्ट करने और खेलने के लिए मोटिवेट करने के लिए धन्यवाद किया.
Edited By- Anand Pandey
Tags: BCCI Cricket, Cricket news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 12:47 IST