नई दिल्ली. ऐपल और गूगल की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी सैमसंग जल्द अपना नया फोन लॉन्च करने जा रही है. सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज को लेकर पिछले कुछ समय से कई लीक और अफवाहें सामने आ रही हैं. हालांकि, साउथ कोरियाई टेक दिग्गज ने अभी तक आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है. लेकिन नई रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सीरीज जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकती है. बताया जा रहा है कि गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट अमेरिका में आयोजित किया जाएगा. इस बार की लाइनअप में गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के साथ-साथ गैलेक्सी S25 स्लिम नाम का एक नया मॉडल भी पेश किया जा सकता है.
कोरियन मीडिया रिपोर्ट द फाइनेंशियल न्यूज के मुताबिक, सैमसंग की गैलेक्सी S25 सीरीज को 23 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा. यह इवेंट अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट में S25, S25+ और S25 अल्ट्रा मॉडल्स के साथ लंबे समय से अफवाहों में बने गैलेक्सी S25 स्लिम को भी पेश किया जा सकता है. पहले खबरें थीं कि स्लिम मॉडल को बाद में लॉन्च किया जाएगा.
इसके अलावा, टिप्स्टर मैक्सजैम्बर ने एक पोस्ट में इस लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि की. उन्होंने दावा किया कि सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 22 जनवरी को आयोजित हो सकता है. दोनों तारीखों में फर्क टाइम जोन के कारण है. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी Q3 अर्निंग कॉल में कहा था कि गैलेक्सी S25 सीरीज को अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया.
पहले लॉन्च की अफवाहें
इस हफ्ते की शुरुआत में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि S25 सीरीज को 5 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है. इससे पहले, इस साल गैलेक्सी S24 सीरीज को 17 जनवरी को सैन जोस, कैलिफोर्निया में लॉन्च किया गया था, जबकि गैलेक्सी S23 सीरीज को पिछले साल 1 फरवरी को पेश किया गया था.
गैलेक्सी S25 सीरीज की संभावित विशेषताएं
गैलेक्सी S25 सीरीज के सभी फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होने की संभावना है.
इन डिवाइसेज में नए गैलेक्सी एआई फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.
गैलेक्सी S25 और S25 अल्ट्रा को सात रंगों में उपलब्ध कराया जा सकता है.
गैलेक्सी S25+ को आठ रंग विकल्पों में पेश किया जा सकता है.
इसके अलावा, तीन ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव शेड्स भी उपलब्ध होंगे.
सैमसंग की इस सीरीज से जुड़ी सभी नई जानकारी इसके लॉन्च तक चर्चा का विषय बनी रहेगी.
Tags: Tech news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 18:29 IST