आगरा. भारतीय रेलवे बगैर टिकट और अनयिमित टिकट पर यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है. जिससे टिकट लेकर और रिजर्वेशन कराकर यात्रा करने वालों को परेशानी न हो. अभियान के तहत ट्रेन में जांच के दौरान टीटी ने एक यात्री से पूछा कहां है टिकट. यात्री ने तापाक से एक केन्द्रीय मंत्री का नाम ले लिया और रौब दिखाने लगा. नाम सुनकर टीटी भी पहले हैरान हो गया लेकिन बाद में आरपीएफ को बुलाकर पूछताछ की गयी तो सच्चाई सामने आयी.
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार स्टेशनों और ठहरने वाली ट्रेनों की सघन जांच कराई गई. जांच के दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा. कई यात्री लोग इधर उधर भागते दिखे तो कोई अपने परिचितों और जानकारों का परिचय देते रहे. इन्हीं में एक यात्री ने एक केन्द्रीय मंत्री का नाम लिया और टीटी से रौब दिखाने लगा. मंत्री का नाम सुनकर एकबारगी टीटी भी हैरान हो गया.
उसी दौरान आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए. यात्री को ट्रेन से उतारकर पूछताछ शुरू की गयी तो सच्चाई सामने आ गयी. उसने बताया कि बगैर टिकट यात्रा कर रहा था, जुर्माने से बचने के लिए िजस मंत्री का नाम याद ले लिया. हालांकि बाद में वो टीटी से मिन्नत करता रहा लेकिन टीटी ने एक न सुनी और उस पर जुर्माना लगा दिया.
रेलवे के अनुसार इस अभियान में कुल 117 यात्रियों से 37,280 रुपये जुर्माना वसूला गया. जिसमे 103 बिना टिकट और अनाधिकृत टिकट यात्रियों से 35,880 रुपये तथा 14 यात्रियों से गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने पर 1,400 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. जांच अभियान के बाद ही स्टेशनों के विंडो पर टिकट खरीदने वालों की लंबी लाइन नजर आयी. इसका असर यह दिखा कि पिछले साल 12 अक्तूबर की तुलना में इस साल एक दिन में तीन गुना अधिक टिकटों की बिक्री हुई. इस चेकिंग की मॉनिटरिंग टीटी के अलावा कमर्शियल के कई अधिकारी मौजूद रहे.
Tags: Agra news, Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 06:32 IST