02
उर्वरक एक ऐसा पदार्थ है, जिसे मिट्टी में मिलाकर उसकी उर्वरता को बढ़ाया जाता है. यह पौधों को स्वस्थ रखने और उनकी वृद्धि के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है. ऐसा ही एक उर्वरक है डीएपी, जिसमें नाइट्रोजन और फॉस्फोरस दोनों होते हैं जो पौधों की वृद्धि के लिए आवश्यक पोषक तत्व हैं. नाइट्रोजन पत्तियों और तनों की वृद्धि के लिए जरूरी है, जबकि फॉस्फोरस जड़ों के विकास, फूल आने और फल लगने के लिए आवश्यक है. डीएपी के प्रयोग से फसलों की उपज में काफी वृद्धि हो सकती है.