अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में अब जिला, संयुक्त अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी में रोज़ अलग-अलग रंग की चादरें मिलेंगी. अस्पतालों में बेडों पर चादर न बदलने की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश कुमार पाठक ने इसके लिए आदेश जारी किया है. शासन से आदेश जारी होने के बाद अलीगढ़ जिले के प्रत्येक सरकारी अस्पताल में अलग-अलग रंग की चादर बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है.
लगातार आ रही थी शिकायतें
जिला स्तरीय अस्पतालों में साफ-सफाई और गंदी चादर बिछाने की लगातार शिकायतें सामने आती रही हैं. स्वयं स्वास्थ्य मंत्री भी कई सीएचसी और अस्पतालों के निरीक्षण में इसे पकड़ चुके हैं. 7 नवंबर को दीन दयाल संयुक्त अस्पताल में भी बेडों पर चादरें नहीं बिछी थीं. अब स्वास्थ्य मंत्री ने पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों में दिनवार रंग-बिरंगे चादरें बिछाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों और स्टाफ को ड्रेस कोड में समयानुसार आने का आदेश भी जारी किया गया है.
किस दिन किस रंग की चादर
जानकारी देते हुए अलीगढ़ के सीएमओ नीरज त्यागी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सभी जिला स्तरीय और ग्रामीण अस्पतालों में रंग-बिरंगी चादरें दिन वार बिछाने का आदेश जारी कर दिया गया है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी. उन्होंने बताया कि सोमवार को सफेद, मंगलवार को नारंगी, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को पिंक व हल्का नीला, शनिवार को गहरा नीला और रविवार को लाल व भूरे रंग की चादर बिछाई जाएगी.
कानपुर में सामने आया था मामला
गौरतलब है कि पिछले दिनों कानपुर के एक अस्पताल में डिप्टी सीएम के सामने बेडों पर गंदे चादर बिछे होने का मामला सामने आया था. डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कानपुर के अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया था, जिसमें यह खामियां मिली थीं. अलीगढ़ के जिला अस्पताल और डीडीयू अस्पताल में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, इसलिए यह कदम उठाया गया है.
Tags: Aligarh news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 12:23 IST