नई दिल्ली. प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार और करीना कपूर खान के दमदार एक्टिंग से सजी ‘ऐतराज’ की सीक्वल ‘ऐतराज 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ये खुशखबरी बुधवार की सुबह हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्माता निर्देशक सुभाष घई ने खुद सुनाई है.
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही जगह अपनी एक्टिंग का डंका बजाया है. अपने हर किरदार से उन्होंने फैंस का दिल जीता है. अब प्रियंका की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल आ रहा है. एक्ट्रेस के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. प्रियंका की इस पहली फिल्म ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था, अब इसके दूसरे पार्ट का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
‘खूबसूरती की मिसाल…’, ब्लैक साड़ी में कहर ढा रहीं 57 साल की एक्ट्रेस, PHOTOS देख ठहर जाएंगी नजरें
सुभाष घई ने फैंस को दी गुड न्यूज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए सुभाष घई ने 2004 की सुपरहिट फिल्म ऐतराज की झलक दिखाई है. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास की ये फोटो है. जिसमें वो सफेद रंग की आउटफिट में नजर आ रही हैं।. शेयर की गई पोस्ट में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की जमकर तारीफ की और लिखा, ‘बोल्ड और खूबसूरत प्रियंका चोपड़ा ने हिम्मत दिखाई और कर दिखाया. यही वजह है कि सिने प्रेमी आज 20 साल बाद भी ‘ऐतराज’ में निभाए उनके किरदार को नहीं भूल पाए हैं. मेरे मुक्ता आर्ट्स ने ‘ऐतराज’ का निर्माण किया था। पहले प्रियंका इस भूमिका को निभाने में हिचकिचाई थीं, लेकिन फिर अति महत्वाकांक्षी महिला के किरदार को पूरे आत्मविश्वास के साथ बखूबी निभाया.’
(फोटो साभार :instagram@subhashghai1)
पुरानी ऐतराज के पलों को याद करने के बाद फिल्म निर्माता ने ‘ऐतराज’ के दूसरी किस्त की ऐनाउंसमेंट करते हुए लिखा “अब मुक्ता आर्ट्स 3 साल की कड़ी मेहनत और बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ ‘ऐतराज 2’ के लिए तैयार है। बस इंतजार कीजिए. साल 2004 में रिलीज हुई इस रोमांटिक-थ्रिलर का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था और निर्माण सुभाष घई ने किया था. यह एक ऐसे व्यक्ति (अक्षय कुमार) की कहानी थी जिस पर उसकी बॉस (प्रियंका चोपड़ा) के यौन उत्पीड़न का आरोप था. व्यक्ति का केस उसकी वकील पत्नी (करीना कपूर) लड़ती है और फैसला उसके (अक्षय कुमार के किरदार) पक्ष में आता है.
बता दें कि सुभाष घई 80 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा के सबसे सफल फिल्म निर्माता निर्देशक में से एक रहे हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर सफल फिल्में दी हैं. अपने करियर में उन्होंने ‘विश्वनाथ’, ‘कर्ज’, ‘हीरो’, ‘विधाता’, ‘मेरी जंग’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘खलनायक’, ‘सौदागर’ शामिल है.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 11:31 IST