गाजीपुर: गाजीपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. ये गाजीपुर और पूर्वांचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व और उत्साह का क्षण है. वर्तमान में गाजीपुर के सहजानंद स्टेडियम में 13 टीमें लीग मैच खेल रही हैं, जो स्थानीय क्रिकेट में नई ऊर्जा का संचार कर रही हैं. शाश्वत सिंह के अनुसार, यह उपलब्धि न केवल उनकी मेहनत का परिणाम है बल्कि पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है.
आईपीएल का अनुभव गाजीपुर के काम आएगा
शाश्वत सिंह ने मुंबई इंडियंस और केकेआर के संचालन अधिकारी के रूप में भी काम किया है, जहां उन्होंने जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ काम का अनुभव हासिल किया. उन्होंने बताया कि पूर्व भारतीय कप्तान गौतम गंभीर ने एक बार इकाना स्टेडियम की सराहना की थी, जो उनके लिए प्रेरणादायक था. शाश्वत सिंह ने कहा कि आईपीएल और यूपीसीए के दौरान मिले अनुभवों को वे गाजीपुर के खिलाड़ियों के विकास में उपयोग करेंगे, जिससे उन्हें तकनीकी ज्ञान मिल सकेगा.
गाजीपुर के खिलाड़ियों के लिए बड़े अवसरों की पहल
शाश्वत सिंह का उद्देश्य है कि गाजीपुर में हो रहे लीग मैचों के माध्यम से यहां के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले. उन्होंने बताया कि पूर्वांचल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए 25% कोटा योजना लागू की गई है, जिसके तहत कई खिलाड़ी नेट बॉलर्स के रूप में बड़े खिलाड़ियों के सामने बॉलिंग करने का अनुभव प्राप्त कर चुके हैं. उनका मानना है कि गाजीपुर में बैटिंग और बॉलिंग कोच के साथ-साथ आधुनिक प्रशिक्षण उपकरणों की सुविधा से खिलाड़ियों की क्षमताओं में इजाफा होगा.
पूर्वांचल के क्रिकेट के लिए नई रणनीति
शाश्वत सिंह ने घोषणा की है कि वे गाजीपुर में लीग मैचों को नियमित रूप से आयोजित करते रहेंगे और खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय कोचिंग और संसाधन उपलब्ध कराएंगे. उनके अनुसार, गाजीपुर में उनकी यह पहल सिर्फ एक शुरुआत है, उनके आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय अनुभव का लाभ उठाकर वे यहां के क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं. उनका कहना है कि इस तरह के प्रयास से गाजीपुर और पूर्वांचल के युवा खिलाड़ियों के लिए नए अवसरों के द्वार खुलेंगे और उनकी क्रिकेट में एक उज्ज्वल भविष्य की संभावनाएं बढ़ेंगी.
Tags: Ghazipur news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 11:23 IST