यूपी की मथुरा रिफाइंनरी में भीषण आग लग गई है। आग लगने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक रिफाइनरी में गैस लीक होने से आग लगी है। कहा जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार मथुरा रिफाइंनरी में हल्की सी फायर से पहले दो मजदूर झूलसे थे। बता दें कि मथुरा रिफाइंनरी में 40 दिन का शटडाउन चल रहा है।
घटना के बारे में सिटी हॉस्पिटल के डॉ. दिनेश यादव कहते हैं, “… जले हुए और ज्यादा चोल लगे 4 मरीजों को रिफाइनरी से लाया गया था। उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है… वे 40-50% जले हुए हैं…