उन्नाव. अधिवक्ता के घर गन प्वाइंट पर 10 नवंबर को लूट करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कल 3 लुटेरों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया था. वहीं घटना में शामिल 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है. लूट की साजिशकर्ता वकील के घर काम करने वाली नौकरानी निकली जिसने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से अधिवक्ता के घर से लूटा गया रूपया, जेवर, अवैध असलहे और एक कार बरामद की है. एसपी दीपक भूकर ने प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा किया है.
एसपी दीपक भूकर ने बताया की सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को एसपी दीपक भूकर ने खुलासा करते हुए बताया कि शहर के छिपियाना मोहल्ला निवासी वकील सैय्यद कायमुल हसन जैदी के बेटे फराज जैदी की 18 अक्तूबर को शादी हुई थी. घर पर काम करने वाली नौकरानी आफरीन को घर पर करोड़ों के जेवरात होने की जानकारी थी. आफरीन ने शहर के एबीनगर मोहल्ला निवासी प्रेमी मेराज के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई गई. तब मेराज ने गैर जिलों में रहने वाले अपने शातिर लुटेरे साथियों को शामिल कर उन्नाव बुलाया. वारदात के तीन दिन पहले मेराज के घर पर कार से मुजफ्फरनगर सिविल लाइंस के मल्लूपुरा मोहल्ला निवासी शातिर इरशाद सैफी पुत्र हाजी रशीद, गौतमबुद्धनगर थाना दादरी के रामपुर फतेहपुर गांव निवासी रविंद्र कसाना पुत्र विनयपाल व इसी गांव निवासी रिन्कू पुत्र गजेंद्र और थाना दनकौर के चीरसी गांव निवासी आदेश पुत्र राजेंद्र और नितिन भाटी पुत्र संतराम पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें: व्यापारी ने पत्नी और 3 बच्चों को खिलाया जहर, खुद लेटा रेलवे ट्रैक पर, फिर जो हुआ
मास्टरमाइंड नौकरानी ने लुटेरों को दी पूरी जानकारी
नौकरानी आफरीन से बनाई गई योजना के तहत रविवार सुबह तीन लुटेरे इरशाद सैफी, रविंद्र कसाना व रिन्कू क्लाइंट बनकर वकील के घर पहुंचे और तमंचा लगाकर वारदात को अंजाम दे डाला. अन्य लुटेरे घर के बाहर मौजूद रहे. वहीं पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू की और नौकरानी आफरीन को गिरफ्तार करने वारदात स्वीकार कर ली. उसके बाद सोमवार पुलिस से मुठभेड़ होने पर तीन लुटेरों के पैर में गोली लगने से मेराज, रविंद्र व इरशाद जख्मी हो गए थे. पुलिस देख कार सवार रिन्कू, आदेश और नितिन भाटी भाग निकले थे. मगर देर रात पुलिस ने करोवन रेलवे क्रासिंग के पास से रिन्कू, आदेश और नितिन को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: ट्रांसफॉर्मर के लिए मोटी रकम मांग रहा था बड़ा अफसर, नोट देते ही जो हुआ, नहीं होगा यकीन
18 अक्टूबर को हुई थी शादी, करोड़ों के हीरे-ज्वैलरी देखकर डोल गई थी नीयत
बताया जा रहा है की 18 अक्तूबर को वकील के बेटे फराज जैदी की शादी होने के बाद बहू घर आई थी, जिसके चलते नौकरानी आफरीन को मालूम था की घर पर करोड़ों के हीरे आदि की ज्वैलरी मौजूद हैं. तभी आफरीन ने साथी के साथ मिलकर लूट की वारदात की योजना बना डाली थी. मगर उसे नहीं मालूम था कि बेटे की शादी के बाद वकील ने घर पर मौजूद ज्वैलरी को बैंक के लॉकर में रखवा दिया है. वहीं बाहरी जिलों से वारदात को अंजाम देने आए शातिर लुटेरों के हाथ ज्वैलरी नहीं लग सकी थी और घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस की गिरफ्त में भी आ गए. एसपी दीपक भूकर ने बताया कि लूट की वारदात में शामिल तीन लुटेरों पर पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें लुटेरे इरशाद सैफी पर पांच, रविंद्र पर दो और आदेश पर पांच मुकदमें अलग-अलग जिलों में दर्ज हैं. अन्य आरोपितों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. वारदात में पकड़े गए रिन्कू के पिता गजेंद्र के नाम की कार का प्रयोग किया गया था. एसपी ने कहा कि अब पकड़े गए आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई जल्द की जाएगी.
Tags: Unnao city News, Unnao Crime News, Unnao latest news, Unnao News, Unnao News Today, Unnao Police
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 18:56 IST