बरेली: बांस और लकड़ी के फर्नीचर के लिए प्रसिद्ध बरेली में, बड़े पैमाने पर फर्नीचर का निर्माण होता है. यहां कई लोग बांस का कारोबार शुरू करना चाहते हैं. अगर आप भी बॉस से बने फर्नीचर का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या शादी के सीजन में अपने घर के लिए लकड़ी का सामान लेना चाहते हैं, तो बरेली का कुमार टॉकीज एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यहां से आप लकड़ी और बांस से बने सस्ते सामान खरीद सकते हैं.
व्यापार के लिए भी खरीदते हैं सामान
बरेली के सिकलपुर इलाके में बड़े स्तर पर बेड और डाइनिंग टेबल बनाए जाते हैं, जिन्हें खरीदने बरेली मंडल के विभिन्न शहरों से लोग आते हैं. कुछ लोग यहां से सामान खरीदकर अपने व्यापार के लिए ले जाते हैं. बरेली की मंडी एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र मानी जाती है, जहां अलग-अलग प्रकार का फर्नीचर और रेडीमेड सामान उपलब्ध है. ऐसी ही एक दुकान है हुसैन साहब की.
पूरे भारत से आते हैं लोग
हुसैन साहब की दुकान कुमार टॉकीज में है, जहां वे लकड़ी और बेत से बने फर्नीचर का व्यापार करते हैं. उनका अपना कारखाना भी है. एक खास बातचीत में उन्होंने लोकल 18 को बताया कि अगर कोई व्यापारी बॉस के फर्नीचर का व्यवसाय करना चाहता है या कोई ग्राहक प्रदेश के किसी भी शहर से लकड़ी का सामान ले जाना चाहता है, तो बरेली की मंडी एक उपयुक्त स्थान है. व्यापारी रेडीमेड सामान लेकर आसानी से इसे बेच सकते हैं. हुसैन साहब ने बताया कि पूरे भारत से लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं.
कैसे आगे बढ़ती है प्रक्रिया
इस कारोबार को शुरू करने के लिए व्यापारियों को पहले इनकी दुकान संपर्क करना होगा. इसके बाद उनकी टीम जगह का निरीक्षण करेगी और उसी के आधार पर निवेश का निर्धारण होगा. बरेली के सिकलपुर इलाके में बड़े पैमाने पर फर्नीचर जैसे बेड, डाइनिंग टेबल और सोफा सेट का निर्माण होता है. बरेली की मंडी में ग्राहक होलसेल रेट पर सस्ते में सामान खरीद सकते हैं और कारोबार के लिए कुमार टॉकीज या बरेली मंडी में संपर्क कर सकते हैं.
मिलती हैं बहुत सी वैरायटी
बॉस से बने फर्नीचर की कई वैरायटी उपलब्ध हैं, जिनमें फूड बॉस्केट, गिफ्ट हैंपर बॉस्केट, रोटी बास्केट, गार्डन चेयर, सोफा सेट और दीवान शामिल हैं. यह सामान होलसेल और रिटेल दोनों में उपलब्ध है. अगर आप होलसेल में सामान लेते हैं, तो रिटेल के मुकाबले आपको सस्ते में पड़ेगा.
वहां आए व्यापारियों का कहना है कि बरेली से उन्हें उच्च गुणवत्ता का बांस और लकड़ी का सामान मिल जाता है, जिससे वे अच्छा कारोबार कर रहे हैं. उनके अनुसार, यहां का सामान आराम से और सस्ते में उपलब्ध हो जाता है, जो उनके व्यापार के लिए फायदेमंद है.
Tags: Bareilly news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 07:56 IST