लखनऊ: भारत में बढ़ती महंगाई की जद में अब प्याज के दाम शामिल हो गये हैं. इस समय प्याज के दाम में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है. यदि थोक बाजार में प्याज के दाम देखें तो अभी तक प्याज थोक में 40 रुपये प्रति किलोग्राम थी लेकिन यह अचानक ही 70 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी प्याज के दाम में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है.
प्याज के दाम की बात करें तो प्याज प्रति किलो 80 रुपये हो गयी है. अब प्याज खाने वालों के दो बार आंसू निकलना तय है. एक बार खरीदते समय और दूसरी बार काटते समय. इसी के साथ यदि आलू, टमाटर और लौकी आदि सब्जियों की कीमत को देखें तो इन सब्जियों के दाम सामान्य ही हैं.
लखनऊ के एक सब्जी विक्रेता संतोष से प्याज के बढ़ते दाम के कारणों को पूछने पर उन्होंने कहा, “हम लोगों को थोक में प्याज महंगी मिल रही है तो हम फुटकर में तो महंगी बेचेंगे ही.” आपको बताते चलें कि संतोष पिछले सात सालों से सब्जी बेचने के काम में लगे हुए हैं. इसी के साथ संतोष ने बताया कि बाजार में तीन तरह के प्याज उपलब्ध हैं जो कि 60, 70 और 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक हैं. संतोष ने बताया कि वह थोक में गल्ला मंडी से माल उठाते हैं लेकिन वहां भी प्याज के दाम बहुत बढ़े हुए हैं.
संतोष से उनके ठेले पर मौजूद अन्य सब्जियों का दाम पूछने पर उन्होंने बाकी सब्जियों की सामान्य कीमत ही बताई. दीपावली के त्योहार के कारण थोक बाजार बंद रहने के कारण प्याज के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है. यहीं बांग्लादेश ने प्याज के आयात पर आयात शुल्क हटा दिया है, जिसके बाद प्याज का निर्यात बढ़ गया है. अगले 10 से बारह दिनों में प्याज के दाम कम होने की संभावना है.
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 23:34 IST