बहराइच. यूपी के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में घने जंगल में पुलिस ने जहरीली शराब का भांडाफोड़ किया है. आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि जंगल के बीच एक जगह पर कुछ लोगों की और से जहरीली शराब बनाने का काम किया जा रहा है. इसकी जानकारी पर विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन पता नहीं चल सका. जिसके बाद ड्रोन की सहायता से जगह का पता लगाकर विभाग ने छापेमारी करते हुए, शराब बनाने के उपकरण और शराब को बरामद किया है. वहीं छापेमारी के दौरान उसे बनाने वाले लोग मौके से फरार हो गए. आबकारी विभाग के मुताबिक, इस जंगल में काफी दिनों से बड़े पैमाने से रात में शराब बनाई जा रही है.
कतर्नियाघाट घने जंगल में काफी दिनों से जहरीली शराब बनाए जाने की सूचना मिल रही थी. कई बार शराब को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया. लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश में टीम ने ड्रोन की मदद से जहरीली शराब के बनने की जगह की जानकारी लेने के बाद मौके पर छापेमारी की. इस दौरान शराब बनाने वाले लोग जंगल में भाग निकले.
आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी इंस्पेक्टर आदित्य कुमार, पवन व सोनू कुमार की टीम ने कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल में स्थिति टापू पर छापेमारी करते हुए हजारों लीटर लहन को नष्ट करते हुए, चालीस लीटर जहरीली शराब बरामद की है. जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
स्पा सेंटर पहुंची पुलिस, बुर्का पहने महिला ने अफसर से कहा- पहचान लिया मैंने तुमको, और फिर…
जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त महोदय का निर्देश के कि जहां भी कच्ची शराब या अवैध शराब बन रही हो और बिक रही हो तो उसको पकड़ा जाए. इसी क्रम में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में घने जंगल के बीचों-बीच बड़ी मात्रा में जहरीली शराब बनाने की सूचना मिली. जिसके बाद ड्रोन का इस्तेमाल कर काफी मात्रा में अवैध शराब को पकड़ा गया.
Tags: Bahraich news, UP news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 18:35 IST