नई दिल्ली. अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है. दरअसल, किसी भी स्मार्टफोन के लिए कुछ सीक्रेट कोड्स भी होते हैं जिन्हें शायद आप न जानते हों. आज हम आपको कुछ जरूरी सीक्रेट कोड्स की जानकारी देने वाले हैं जो आपको याद रखने चाहिए. कई बार ये सीक्रेट कोड्स बेहद काम आते हैं.
एंड्रॉयड में 2 तरह से सीक्रेट कोड होते हैं
ये दो तरह के सीक्रेट कोड अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (USSD) और मेन मशीन इंटरफेस (MMI) होते हैं. USSD एक कैरियर स्पेसिफिक कोड होता है जो आपको नेटवर्क कैरियर के बारे में जानकारी देता है. वहीं, MMI मॉडल और ब्रांड स्पेसिफिक होता है. ऐसे में USSD सिम कार्ड बैलेंस और सर्विसेज की जानकारी देता है और MMI स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर संबंधी जानकारियों को देता है.
##4636## – स्मार्टफोन की बैटरी, इंटरनेट, वाईफाई की जानकारी इस सीक्रेट कोड से पता कर सकते हैं.
##34971539## – फोन की कैमरे की जानकारी इस कोड से पता कर सकते हैं. इस कोड से यह भी पता चल जाएगा की आप को कैमरा ठीक से काम कर रहा है या नहीं.
*#06# – यह कोड डिवाइस का IMEI नंबर दिखाएगा.
*#07# – यह कोड डिवाइस की (SAR) वैल्यू दिखाता है.
*#*#426#*#* – यह कोड गूगल प्ले सर्विस की जानकारी दिखाता है.
*#*#1234#*#* – यह डिवाइस का पीडीए सॉफ्टवेयर वर्जन को बताता है.
*#12580*369# – यह कोड सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे में बताता है.
*#7465625# – यह कोड डिवाइस की लॉक स्टेटस के बारे में बताएगा.
*#*#2663#*#* – यह कोड आपके डिवाइस का टचस्क्रीन वर्जन की जानकारी देता है.
*#*#3264#*#* – यह इस सीक्रेट कोड आपके डिवाइस का रैम वर्जन के बारे में बताता है.
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 15:45 IST