Jhansi News: प्रदूषण से पूरी दुनिया परेशान है. भारत में भी हर कोई दूषित हवा से तंग आ गया है. खासतौर पर सर्दी के दौरान प्रदूषण की समस्या बहुत ज्यादा हो जाती है. सरकार से लेकर तमाम वैज्ञानिक और बुद्धिजीवी प्रदूषण को कम करने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं. इन सबके बीच झांसी के एक सरकारी स्कूल के बच्चे ने ऐसा मॉडल बनाया है, जो प्रदूषण को कम करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
कार्बन पार्टिकल से बनेगी स्याही
झांसी के बड़ागांव ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय, हस्तिनापुर के छात्र कृष्णा गौतम ने वाहनों के धुएं से फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए ‘वायु प्रदूषण नियंत्रण’ मॉडल बनाया है. कृष्णा का यह मॉडल गाड़ी से निकलने वाले धुंए को अपने अंदर लेकर कार्बन एब्जॉर्बर के फिल्टर तक पहुंचाता है. इस फिल्टर में धुंए में उपस्थित कार्बन कण खुद अलग हो जाते हैं. इन कार्बन कणों का उपयोग स्याही बनाने के लिए किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – न फीस-न एडमिशन…मुफ्त में करें सरकारी नौकरी की तैयारी, यहां से कोचिंग लेकर कई बच्चे बन चुके हैं SDM
बढ़ता प्रदूषण चिंताजनक
कृष्णा गौतम ने लोकल 18 को बताया कि वायु में प्रदूषण बढ़ने से एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ता है. झांसी में अक्सर ये आंकड़ा 100 के पार हो जाता है. त्योहार पर यह आंकड़ा और बढ़ जाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए यह मॉडल तैयार किया गया है. यह हवा को शुद्ध करने का काम करेगा. उन्होंने अपने शिक्षक खुर्शीद आलम के मार्गदर्शन में इस मॉडल को बनाया है. उन्हें उम्मीद है कि यह मॉडल प्रदूषण कम करने में मदद करेगा.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ. समय-समय पर अलग-अलग इवेंट्स और प्रतियोगिता में सरकारी स्कूल के बच्चे इसी तरह कमाल करते देखने को मिलते हैं.
Tags: Jhansi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 16:40 IST