कानपुर: लाजपत भवन में 8 से 12 नवंबर तक क्राफ्ट रूट एग्जीबिशन का आयोजन हो रहा है, जहां देश के 21 राज्यों के कारीगर अपनी अनूठी कारीगरी का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. यहां आगंतुक लाइव डेमोंस्ट्रेशन देख सकते हैं और विभिन्न राज्यों के पारंपरिक उत्पाद खरीद सकते हैं.
₹100 से लाखों रुपये तक के उत्पाद
प्रदर्शनी में ₹100 से लेकर लाखों रुपये तक के उत्पाद उपलब्ध होंगे, जिनमें घरेलू सजावट से लेकर वस्त्र, बर्तन, और विभिन्न हस्तकला के आइटम शामिल हैं. इस तरह का आयोजन कानपुर में दूसरी बार हो रहा है और इसे स्थानीय लोगों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है.
कारीगरों को बाजार में पहचान दिलाने का उद्देश्य
क्राफ्ट रूट एग्जीबिशन की संस्थापक अनार बेन पटेल का कहना है कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य देशभर के कारीगरों को एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराना है. इस आयोजन से उन्हें अपने उत्पाद दिखाने का और सीधे लोगों तक पहुंचाने का मौका मिलेगा. प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क है, जिससे लोग भारतीय संस्कृति और हस्तकला की समृद्ध धरोहर से जुड़ सकें. कानपुरवासियों को इस 5-दिन के आयोजन में भाग लेने और देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलेगा.
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 13:30 IST