अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: यूपी में इन दिनों मौसम में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सूर्य की किरणों का तीखापन कम हो रहा है. जिससे रात के साथ अब दिन में भी ठंड का अहसास होने लगा है. नवम्बर के इस महीने में ठंड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में आने वाले 24 से 48 घंटे के भीतर तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. जिससे ठंड और बढ़ेगी. आईएमडी के अनुसार, सोमवार (11 नवंबर ) को यूपी में शुष्क हवाएं चलेंगी. इस दौरान सुबह के समय पश्चिमी और पूर्वी यूपी के अलग अलग क्षेत्रों में कहीं हल्का तो कहीं मध्यम कोहरा दिखाई दे सकता है. 12, 13 और 14 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने ऐसी भविष्यवाणी की है.
यहां सबसे कम तापमान हुआ रिकॉर्ड
लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान रामनगरी अयोध्या में रिकॉर्ड हुआ. यहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 16.9 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 17.8 और नजीबाबाद में 18.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं प्रयागराज में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते कुछ दिनों से प्रयागराज में तापमान इसी के आस पास है.
आगे और बढ़ेगी ठंड
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले 1 से 2 दिनों के भीतर तापमान में गिरावट आ सकती है. उसके बाद मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर महीने के आखरी सप्ताह से पूरे प्रदेश में कोहरा भी बढ़ेगा और इससे यूपी के तापमान में भी कमी आएगी.
Tags: Hindi news, Local18, UP Weather
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 06:29 IST