रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों का रूप अब पूरी तरह से बदलने वाला है. बाल विकास और पुष्टाहार विभाग ने इन केंद्रों को हाईटेक बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. इस पहल के तहत बच्चों की शिक्षा और सेहत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. अब इन केंद्रों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिससे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विभागीय गतिविधियों के बारे में भी आसानी से जानकारी मिलेगी. इसके अलावा बच्चों के लिए पोषण वाटिका, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और आरओ यूनिट जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी.
बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर जोर
इन केंद्रों पर पोषाहार के साथ-साथ खिचड़ी जैसी सेहतमंद चीजें बच्चों को दी जाएंगी जिससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलेगी. विभाग द्वारा इस बदलाव के लिए करीब 1.40 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है, जिससे 2,700 आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 लाख से ज्यादा बच्चों के लिए खेल किट और खिलौने उपलब्ध कराए जाएंगे. इन सुविधाओं से बच्चों का शारीरिक विकास तो होगा ही साथ ही उन्हें शैक्षिक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी जो उनके मानसिक विकास में सहायक होगी.
जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि बजट का इंतजार था लेकिन अब आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट बनाने की दिशा में काफी कदम उठाए जा चुके हैं. यह कदम बच्चों को न केवल एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करेगा बल्कि माता-पिता को भी अपने बच्चों की सेहत और शिक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं रहेगी. इस बदलाव के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन और भी बेहतर और प्रभावी होगा, जिससे बच्चों को एक आदर्श वातावरण मिलेगा.
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 22:20 IST