अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक नारा सुर्खियां बटोर रहा है. काफी लोग उनके इस नारे की आलोचना भी कर रहे हैं लेकिन यह यूपी के अलावा दूसरे राज्यों में लोकप्रिय भी हो रहा है. योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बटोगे तो कटोगे. अब यह नारा राजनीति तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि एक शख्स ने शादी-विवाह के कार्ड तक में इसे छपा दिया. हालांकि, यह अलग बात है कि ऐसा करने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता भी हैं.
यूपी के सीएम का नारा दूसरे राज्य गुजरात में एक शादी के कार्ड पर छप चुका है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि गुजरात के भावनगर में एक भाजपा कार्यकर्ता ने अपने भाई की शादी के कार्ड पर मुख्यमंत्री योगी का यह नारा छपवाया है. इसके अलावा कार्ड पर प्रधानमंत्री मोदी और अयोध्या के प्रभु राम की तस्वीर भी साफ नजर आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ता के घर पर 23 नवंबर को शादी होने वाली है और इस अनोखे कार्ड के चलते यह शादी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, आपको बताते चलें कि योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के एक चुनावी जनसभा में हिंदुओं को एकजुट करने के लिए एक नारा लगाया जिसमें उन्होंने कहा कि बाटोगे तो काटोगे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे का नारा बुलंद कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ के एकता संदेश के साथ की है.
Tags: Ayodhya latest news, Ayodhya News, Ayodhya News Today, Local18
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 16:51 IST