मिर्जापुर: यूपी में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव 20 नवंबर को होने वाला है. ऐसे में मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव है. यहां सपा और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सपा पहली जीत दर्ज करने की चाहत में है. वहीं, एनडीए तीसरी भी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बेताब है.
बता दें कि मझवां उपचुनाव में सपा से डॉ. ज्योति बिंद, बसपा से दीपक तिवारी दीपू और बीजेपी से सुचिस्मिता मैदान में है. चुनावी माहौल को जानने के लिए लोकल 18 की टीम मझवां क्षेत्र के चौहानपट्टी गांव में पहुंची. जहां बातचीत के दौरान ज्यादातर लोगों ने बीजेपी की तारीफ की. वहीं, सपा के समर्थक साइलेंट नजर आए.
मतदाता बोले- बीजेपी का माहौल है अच्छा
वोटर अमित कुमार दुबे ने बताया कि इस समय बीजेपी का माहौल ज्यादा है. योगी आदित्यनाथ का चेहरा उभरकर सामने आया है. अब वह ब्रांड बन चुके हैं. गुंडे और माफियाओं का दल खत्म हो रहा है. वहीं, सौरभ ने कहा कि बीजेपी का माहौल अच्छा है. पिछला रिकॉर्ड सुचिस्मिता मौर्य तोड़ने जा रही है. जय नाथ ने बताया कि बीजेपी मझवां में टाइट है. बीजेपी ने अच्छा काम किया है. बीजेपी का कोई भी कार्य बेकार नहीं है. सब एकदम बढ़िया है.
त्रिकोणीय है लड़ाई
वहीं, मतदाता योगेश दुबे ने बताया कि यहां पर लड़ाई त्रिकोणीय है. बसपा भी यहां मजबूती से लड़ाई लड़ रही है. बसपा प्रत्याशी के साथ इस बार जातीय समीकरण भी है और माहौल भी अच्छा है. इस बार हम लोग विधायक नहीं बल्कि शुभचिंतक को जिताने जा रहे हैं. गंगा शरण सिंह ने बताया कि बीजेपी का माहौल अच्छा है, राशन मिल रहा है, बिजली मिल रही है. लोगों को सबकुछ मिल रहा है.
योगी की वजह से जीतेंगी सुचिस्मिता
वहीं, संतोष कुमार ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की वजह से सुचिस्मिता मौर्य चुनाव में जीत दर्ज करेंगी. योगी आदित्यनाथ का नाक बचाना है. हिंदुत्व के लिए योगी पहले और हेमंत बिस्वा दूसरे स्थान पर हैं. अखिलेश सिर्फ जातिवाद करते हैं. अखिलेश बंगला छोड़ते वक्त टोटी उखाड़ ले गए थे. किशन दुबे ने कहा कि बीजेपी उपचुनाव में भारी बहुमत से चुनाव जीतने जा रही है. संविधान को लेकर गलत दुष्प्रचार किया गया था. अब जनता जागरूक हो चुकी है.
संतोष यादव ने की बीजेपी की तारीफ
संतोष यादव ने कहा कि बीजेपी का माहौल ठीक है. हम किसान हैं. बीजेपी सरकार में एक लाख रुपए का केसीसी का कर्ज माफ हुआ था. बिजली भी मुफ्त में मिल रही है. हमें कोई दिक्कत नहीं है. मझवां में बीजेपी आगे है. प्रदीप ने बताया कि विकास बनाम परिवारवाद की लड़ाई है. जनता फैसला कर देगी.
Tags: Local18, Mirzapur news, UP Election
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 12:08 IST