नोएडा: यूपी में नोएडा के सेक्टर-63 की चोटपुर कॉलोनी में एक युवक की हत्या का कारण महज 3 थप्पड़ और 3000 रुपए का कर्ज बन गया. 25 वर्षीय युवक आशु की हत्या उसके ही दोस्त द्वारा की गई थी, जिसने 3000 रुपए का कर्ज लौटाने की बजाय उसको बदले में चाकुओं से गोदकर मौत की नींद सुला दी. दिवाली के पहले आशु ने अपने पैसे वापस मांगे, जिससे दोस्त से बहस बढ़ गई. विवाद इतना बढ़ा कि आशु ने गुस्से में अपने दोस्त पारुल को थप्पड़ मार दिए, जिससे पारुल ने बदला लेने की ठान ली.
तीन दोस्तो के साथ रची हत्या की साजिश
पुलिस के आलाधिकारियों के अनुसार, मुख्य आरोपी पारुल ने अपने 3 अन्य साथियों अमित पासवान, अकरम और सचिन नागर के साथ मिलकर आशु की हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत 6 नवंबर को ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास आशु और उसके दोस्त विशाल को घेर लिया. दोनों के संभलने से पहले ही पारुल और उसके साथियों ने आशु पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में आशु गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. विशाल पर भी चाकू से हमला किया गया, जो फिलहाल अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है.
गिरफ्तार कर पुलिस जांच में जुटी
डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस जघन्य अपराध के बाद मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मुख्य आरोपी पारुल और उसके साथी अमित पासवान और अकरम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चौथा आरोपी सचिन नागर अभी फरार है.
पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने हत्या के इरादे से पहले ही चाकू खरीद लिया था और योजना के अनुसार हमला किया. पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि पारुल और अमित 8वीं तक पढ़े हैं. जबकि अकरम 12वीं पास है. हत्या के बाद सभी आरोपी अलग-अलग जगहों पर छिपे हुए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
Tags: Crime News, Local18, Noida news
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 08:02 IST