सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा. इस भर्ती रैली में 13 जनपदों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर के लगभग 15 हजार अभ्यर्थी प्रतिभा करेंगे. भर्ती रैली को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. अभ्यर्थियों के सामने सवाल है कि भर्ती की तैयारी कैसे करें. इस बारे में हम आपको एक्सपर्ट की सलाह बताते हैं.
अग्निवीर भर्ती रैली की परीक्षा की तैयारी कैसे करें
सबसे पहले अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारी कर रहे युवाओं को फिजिकल के बाद रिटर्न की तैयारी करनी है. अब उन्हें रिटर्न की तैयारी कैसे करनी है इस बारे में एक्सपर्ट शुभम भारद्वाज बताते हैं कि किसी भी विषय को न छोड़ें और पाठ्यक्रम को पूरा करने का प्रयास करें. अपनी रुचि, ज्ञान और क्षमताओं के अनुसार अपना खुद का टाइमटेबल बनाएं. कठिन विषय को अधिक समय दें और साथ ही अन्य विषयों को भी अधिक समय दें. परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझें. परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 25% नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
सिलेबस को ध्यान से पढ़ें
किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सिलेबस सबसे जरूरी होता है. भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा की तैयारी में सिलेबस को पूरी तरह से समझना एक महत्वपूर्ण कदम है. उम्मीदवार को सिलेबस में सभी महत्वपूर्ण विषयों को कवर करने के लिए एक रणनीति बनानी होगी. जिसके बाद एक टाइम टेबल के अनुसार विषयों को विभाजित करना होगा कि आप किस विषय को कितना समय दे पाएंगे. जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होना चाहते हैं उनके लिए जरूरी है कि वह सिलेबस को पूरी तरह से समझें ताकि अपनी तैयारी की शुरुआत अच्छे से कर सकें.
परीक्षा का पैटर्न और निगेटिव मार्किंग
भारतीय सेना अग्निवीर की तैयारी के अगले चरण में परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझना जरूरी है. इससे आपकी तैयारी मजबूत होगी. परीक्षा दो घंटे के लिए आयोजित की जाएगी जिसमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे. बता दें, शिक्षा योग्यता के अनुसार प्रत्येक पद के लिए परीक्षा पैटर्न अलग है. उम्मीदवार उस वक्त परीक्षा का पूरा पैटर्न और सिलेबस चेक जरूर कर लें जब अग्निवीर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाए. वहीं परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 25% नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 22:40 IST