यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मैनपुरी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उनकी रैली में उनके समर्थक बुलडोजर पर बैठकर शानदार अंदाज में पहुंचे। समर्थकों के अनोखे अंदाज को लोग देखते रहे। बता दें कि यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत चरम पर है और सीएम योगी ने उपचुनाव से पहले प्रचार अभियान की कमान अपने हाथों में संभाल ली है और इसी क्रम में वे शनिवार को मैनपुरी के करहल पहुंचे थे।
जनसभा में कुछ यूं पहुंचे उनके समर्थक, देखें वीडियो
सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना
कानपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “…हरियाणा का जनादेश कांग्रेस-भारत गठबंधन के लिए एक चेतावनी थी। उन्होंने झूठ फैलाकर लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों को गुमराह किया। लेकिन अब लोग समझ गए हैं।” कि वे लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं…कांग्रेस-भारत गठबंधन तब बेनकाब हो गया जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया…
लखनऊ को सीएम योगी ने दी सौगात
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोगों को बड़ी सौगात दी है, उन्होंने प्रदेश में पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की। सीएम ने कहा कि प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की सेवा शुरू होने से यातायात की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी। साथ ही यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इलेक्ट्रिक होने के कारण यह बस प्रदूषण कम करने में सहायक होगी।आने वाले समय में प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी इसी तरह की डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की जाएगी।