Noida Jobs: उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा शहर तेजी से विकास कर रहा है. अब यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा की कंपनी मिंडा कॉर्पोरेशन 664.16 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है. इसके लिए यमुना विकास प्राधिकरण ने कंपनी को सेक्टर 24 में 22 एकड़ जमीन आवंटित की है. बताया जा रहा है कि इस कंपनी का निर्माण कार्य दिसंबर से शुरू हो जाएगा. इस कंपनी के आने से ग्रेटर नोएडा और आसपास के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. कंपनी के शुरू होने से 2270 लोगों को नौकरी मिलेगी.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दी जानकारी
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि कंपनी के कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख अमित जालान को आवंटन पत्र सौंपा गया है. दिसंबर से कंपनी निर्माण कार्य शुरू कर देगी. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आगे बताया कि मिंडा कॉर्पोरेशन भारतीय फॉर्च्यून 500 कंपनी है. प्रदेश सरकार की नीति के तहत भारतीय फॉर्च्यून 500 कंपनी को सीधे भूखंड आवंटन का प्रावधान है. इसके तहत कंपनी को इंडस्ट्रियल यूनिट लगाने के लिए सेक्टर 24 में 22 एकड़ जमीन आवंटित की गई है.
इसे भी पढ़ें – न नौकरी-न पढ़ाई…1 लाख रुपये में शुरू करें खुद का बिजनेस, घर बैठे हो जाएंगे मालामाल
22 एकड़ जमीन पर बनेगी यूनिट
मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने आगे बताया कि 22 एकड़ जमीन पर कंपनी की तरफ से जी यूनिट का निर्माण किया जाएगा, जिसमें इग्निशन स्विच, स्टीयरिंग लॉक और मेकाट्रॉनिक्स पुर्जे बनाए जाएंगे. इस कंपनी के शुरू होने पर 2270 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इससे पहले फॉर्च्यून 500 कंपनियों में शामिल मुरुगप्पा समूह, सूफी और अमेरिकी फॉर्च्यून 500 कंपनियों को भी यमुना विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में कई भूखंड आवंटित किए गए हैं.
अब यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से इस परियोजना की तैयारियों को प्रमुखता से देखा जा रहा है और यह कंपनी दिसंबर महीने से निर्माण कार्य की शुरुआत कर देगी.
Tags: Local18, Noida news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 11:26 IST