पीलीभीत. अगर आप भी इस वीकेंड पर बजट ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो पीलीभीत आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. तराई में बसे इस खूबसूरत शहर में आपको एक से बढ़कर एक टूरिस्ट स्पॉट देखने को मिलेंगे. इन्हीं स्पॉट्स में एक है सप्त सरोवर. इस स्पॉट को विजिट करने का शुल्क महज 10 रुपए है. वहीं यह स्पॉट पीलीभीत टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच स्थित है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने वाले सैलानियों को बाघों के दीदार और जंगल की सैर के साथ ही साथ 15 स्पॉट्स भी विजिट कराए जाते हैं. इनमे से अधिकांश ब्रिटिशकाल की ऐतिहासिक धरोहर हैं. वैसे तो यह सभी स्पॉट्स सफारी रूट का हिस्सा हैं. लेकिन इनमें से एक टूरिस्ट स्पॉट ऐसा भी है जहां अब सैलानी बिना सफारी वाहन बुक किए भी पहुंच सकते हैं. वहीं इसके लिए उन्हें महज 10 रुपए का ही शुल्क अदा करना होगा. सप्त सरोवर को सात झाल के नाम से भी जाना जाता है. यहां सीढ़ीनुमा सात ताल बनाए गए हैं. जो कि किसी झरने जैसा नजर आते हैं. वही पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के घने जंगलों के बीचों-बीच स्थित होने के चलते यह अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत भी नज़र आता है.
कैसे पहुंचे सप्त सरोवर?
अगर आप भी पीलीभीत के सप्त सरोवर की सैर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीलीभीत जिला मुख्यालय पहुंचना होगा. जहां से पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग के जरिए आपको खारजा कैनाल प्वाइंट पहुंचना होगा. कैनाल के समीप स्थित एंट्री गेट से पर्यटक अपनी निजी गाड़ियों से भी सप्त सरोवर पहुंच सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 21:10 IST