Hot and Crispy Pakodi: क्या आप जानते हैं कि किसी दुकानदार के यहां पकौड़ी लेने के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ती है. साथ ही लंबे इंतजार के बाद ही लोगों को पकौड़ी मिलती है. अगर नहीं तो आज हम आपको बता रहे हैं, उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के भातकोल बाजार में सुभाष गुप्ता की ‘गुप्ता स्वीट एवं कैंटर्स’ की कहानी, जिसके यहां लंबे इंतजार के बाद पकौड़ियां मिलती हैं. यह पकौड़ी 200 रुपए किलो से 250 रुपए किलो तक बिकती है. (रिपोर्टः राजीव शर्मा/ मऊ)
Source link