मीरापुर उपचुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ का सपा पर बड़ा हमला सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा को लेकर साधा सपा पर निशाना सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां दिखा सपाई, वहां बिटिया घबराई
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार की अभियान शुक्रवार को मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से की. मीरापुर विधानसभा के मोरना इलाके में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर करारा प्रहार किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई. इतना ही नहीं राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि खटाखट वालों को सफाचट करने का मौका आ गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया गया था. इस क्षेत्र के लोग गंगा स्नान करने जाते हैं. हम चुनाव आयोग के आभारी हैं, क्योंकि उन्होंने मतदान की तारीख बढ़ा दी. मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन के खटाखट वाले नारे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खटाखट का लाभ मिला क्या? अब दोनों (राहुल गांधी और अखिलेश यादव ) में खटपट शुरू हो गई है. यह उपचुनाव अवसर है सपा को सफाचट करने का.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी सपा उम्मीदवार सुंबुल राणा को लेकर भी हमला किया. इनका प्रत्याशी दंगो का सरगना भी तो है. जिनके यहां से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था. दरअसल, उन्होंने सुम्बुल राणा के पिता कादिर राणा पर तंज कसा.
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 14:25 IST