डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
– कार्य वहिष्कार के बाद समझाने पर पुनः लौटे अपने काम पर
डाला। बिना कारण बताए नगर पंचायत के हुक्मरानों द्वारा आउटसोर्सिंग सुपरवाइजरों को काम पर आने से मना करने से सफाई कर्मचारियों में हडकंप मच गया, नाराज सुपरवाइजरों सहित सफाई कर्मियों ने मंगलवार की सुबह कार्य बहिष्कार कर दिया।सफाई ठप होने की जानकारी होते ही आनन फानन में नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने समझा-बुझाकर काम पर वापस भेज दिया तब जाकर नगर की सफाई बहाल हो सकी।नगर पंचायत के आउटसोर्सिंग सुपरवाइजरों की मानें तो इसके पूर्व भी उनको बिना कारण बताए काम पर नहीं आने का निर्देश जारी हो चुका है।सोमवार को भी चार डाला नगर पंचायत के सुपरवाइजर किशन, संतोष, लव, विकास पांण्डेय को बगैर कारण बताए नगर पंचायत कर्मचारी ग्रुप में मैसेज भेजकर काम पर आने से मना कर दिया।सुपरवाइजरों ने यह जानकारी लेना चाहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष या अधिशासी अधिकारी किसके कहने पर यह आदेश जारी हुआ है इसका जबाब उनको नहीं मिल पाया।नाराज सुपरवाइजर व सफाई कर्मचारी मंगलवार की सुबह शहीद स्थल पहुँच कर कार्य बहिष्कार करने की हुंकार भरने लगे, एकत्र होने की ज्यों ही इसकी जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष फूलवंती कुमारी व अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सरोज को हुई तो नाराज कर्मीयो को समझाने के बाद सुपरवाइजर व सफाई कर्मी अपने अपने काम में लग गए।नगर पंचायत की ढुलमुल रवैया के कारण आस्था के इस छठ महापर्व पर छठ घाटों की समुचित साफ सफाई कार्य नहीं हो पाया जिसके कारण आस्थावान लोगों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सरोज ने बताया कि सुपरवाइजरों की शिकायत मिलने पर डाला नगर पंचायत अध्यक्ष के आदेश से एक दिन के लिए उनको बैठाया गया था आज सभी को बहाल कर दिया गया है।