अमेठी: आमतौर पर लोग ऐसी जगह शॉपिंग करना पसंद करते हैं जहां कम घूमना पड़े और लगभग हर वैरायटी के सामान मिल जाएं. आज हम आपको अमेठी के एक ऐसे ही अड्डे के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक छत के नीचे घर के उपयोगी सभी सामान आसानी से मिल सकेंगे. खास बात यह है कि सभी सामानों पर 10 से 75 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. हालांकि, छूट को कुछ लोग मार्केटिंग की स्ट्रैटजी भी मानते हैं लेकिन यहां हर तरह की क्वालिटी के सामन मिल जाते हैं.
अमेठी शहर में खुली मार्केट
हम बात कर रहे हैं अमेठी शहर में शुरू होने वाले रोजाना मार्केट की. रोजाना मार्केट में सभी सामान आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं. इस मार्केट में खाने-पीने के समान, दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक सामान, बर्तन, किराने के समान, बच्चे और बड़ों के कपड़े, म्यूजिक सिस्टम और खिलौनों के अलावा सभी सामान उपलब्ध हैं. इन सामानों में अलग-अलग छूट ग्राहकों को दी जा रही है.
ग्राहकों से हो रहा सीधा जुड़ाव
रोजाना मार्केट के प्रभारी सुब्रमण्यम बताते हैं कि यहां पर ग्राहकों से सीधा जुड़ाव कंपनी का हो रहा है. इसके अलावा उनकी एक डिलीवरी वैन भी है जो निर्धारित दामों में 1 घंटे के अंदर घर पर सभी जरूरी सामान उपलब्ध कराती है. इससे लोगों को कम दाम में बड़े शहरों में मिलने वाले सामान आसानी से मिल जा रहे हैं और उन्हें फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि अभी वे 15-20 किलोमीटर दूर तक यानी लगभग सभी तहसील लेवल तक सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे हैं.
रोजाना का सामान खरीदने वाले एक ग्राहक वेद प्रकाश बताते हैं कि उन्हें सामानों में फायदा हो रहा है और सभी सामानों पर उन्हें छूट भी मिल रही है. इसके साथ ही एक छत के नीचे सभी सामान मिल जा रहे हैं तो उन्हें भटकना नहीं पड़ रहा है.
Tags: Amethi Latest News, Amethi news, Amethi News Today, Local18
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 16:06 IST