डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। बाड़ी स्थित सोन नदी छठ घाट का मंगलवार की सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने स्थलीय निरीक्षण कर उपस्थित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।आस्था के महापर्व सूर्योपासना पर छठव्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं को पूजा में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो जिसे लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर सोन नदी छठ घाट पर पहुंचे।राज्य मंत्री ने वंहा की साफ-सफाई व्यवस्था को देखकर लोगों को यह दिशा निर्देश दिया कि नदी के गहरे पानी की तरफ बैरिकेडिंग कर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो।पूरी रात्रि छठ घाट पर रहने वाली व्रती महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो छाया इसके लिए टेंट आदि की सुदृढ़ व्यवस्था होनी चाहिए।बताते चलें कि उक्त छठ घाट पर स्वयं ओबरा विधायक व समाज कल्याण राज्य मंत्री अपनी पत्नी चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ के साथ विगत कई वर्षों से इस छठ महापर्व पर डूबते हुए व उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा करते हैं।यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं रात्रि विश्राम करने वाले आस्थावान भक्तों के लिए देवी जागरण की व्यवस्था कराई जाती है।इस दौरान जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, गुड्डू गोंड, गिरीश तिवारी, पंकज मौर्या आदि मौजूद रहे।