करमा (उमाकान्त मिश्रा)
करमा। करमा थानांतर्गत भगौती गांव में सियारो के हमले से आधा दर्जन लोग घायल हो गये है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मा थाना अंतर्गत पापी ग्राम पंचायत के भगौती गाँव में बीती रात लगभग 09 बजे दो जोड़े जंगली सियार दिखाई दिये, पहले ग्रामीणों ने भेड़िया समझ कर शोर मचाया।गांव के लोग एकत्रित होकर उसे भगाने लगे परंतु वह भागने के बजाय लोगों पर ही हमला कर दिए।जिसमें शिव शंकर, नंदलाल की पत्नी सोना, सालिक, राम लखन आदि घायल हो गये।उग्र भीड़ ने नर सियार को मार डाला परंतु मादा भेड़िया अंधेरे में भागने में सफल रही।दहसत में ग्रामीण पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही स्थानीय थाना एस आई आशीष सिंह अपने हमराही पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।श्री सिंह ने सेल फोन पर बताया कि पागल सियार दो जोड़े थे।जिससे लोगों पर आक्रामक तेवर में हमला बोल दिए जिससे कुछ लोग घायल हुए है।घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया है और मृतक सियार को दफनाने को बोला गया है।लोगों मे चर्चा है कि यह भेड़िये हैं अथवा सियार समझ से परे है। लोगों में भय बना हुआ है।