बाराबंकी: चटनी बनान से लेकर सब्जी में डालने सहित विभिन्न व्यंजनों को तैयार करने सलाद के रूप में कच्चा खाने के लिए टमाटर की भारी डिमांड रहती है. टमाटर ऐसी सब्जी है जिसकी मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है. ऐसे में इसकी खेती करने वालों को अच्छा मुनाफा भी होता है. हालांकि, अगर फसल सही से तैयार ना हुई तो किसानों को भारी नुकसान भी हो जाता है. ऐसे में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो टमाटर के पौधे के लिए बहुत ही फायदेमंद है.
हम आपको जिस चीज के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो टमाटर के पौधे को पूरा पोषण देते हैं. इससे पौधे में फलों की पैदावार बहुत ज्यादा बढ़ती है. अक्सर कई बार ऐसा होता है कि पौधे में फूल तो आते है लेकिन झड़ जाते हैं. हम जो चीज आपको बताएंगे उसे डाल देने से पौधे में ढेरों फूल आते हैं और छोटे से पौधे में ही बहुत बेहतरीन टमाटर की पैदावार देखने को मिलती है.
कृषि उपनिदेशक श्रवण कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया अक्सर हमारे किसान भाई सब्जियों की खेती तो करते हैं पर कभी-कभी उनमें फल-फूल नहीं आते हैं. इससे किसानों को अपनी लागत निकालना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में किसान अगर टमाटर के पौधे में चूने का प्रयोग करते हैं तो इससे मिट्टी का पीएच बढ़ता है जिससे पौधे को बढ़ने के लिए ज़रूरी पोषक तत्व और खनिज मिलते है और पैदावार भी बहुत अधिक मात्रा में होती है.
टमाटर के पौधे में चूना डालने से पौधे में कीड़े नहीं लगते हैं. चूने में कैल्शियम होता है जो टमाटर के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फ़ायदेमंद होता है. ऐसे में टमाटर के पौधे में चूने का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
टमाटर के पौधे के लिए चूने से बना लिक्विड फर्टिलाइजर बहुत लाभकारी और असरदार साबित होता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच चूने को डालकर अच्छे से मिला लेना है फिर इस घोल को स्प्रे बॉटल में डालकर टमाटर के पौधे में छिड़काव करना है. ध्यान रहे ऐसा सिर्फ महीने में 2 बार ही करना है. ऐसा करने से टमाटर के पौधे में अनगिनत टमाटर लद जाएंगे और पैदावार में भी वृद्धि होगी.
Tags: Agriculture, Barabanki News
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 22:12 IST