ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की नृसंश हत्या कर उसके शरीर के 6 टुकड़े करने और फिर उसे बोरे में भरकर 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना देने के मामले में पुलिस नाकामयाब दिख रही है। इस सनसनीखेज मामले में अनिता का शव मिलने के चार दिन बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस के पास किसी भी सवाल का जवाब नहीं है।
27 अक्टूबर को गुमशुदा हुई अनिता
दरअसल, 27 अक्टूबर को सरदारपुरा क्षेत्र की रहने वाली अनिता चौधरी अपने ब्यूटीपार्लर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। उसके पति ने कई बार फोन किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ आ रहा था। इसके बाद अनिता के परिवार की चिंता बढ़ गई। लगातार तलाशी के बाद भी जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने अनिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट सरदारपुरा थाने में दर्ज करवा दी।
टैक्सी चालक ने पहुंचाया आरोपी के घर
गुमशुदगी दर्ज करवाने के बाद अनिता के पति मनमोहन ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें एक जगह पर अनिता टैक्सी में बैठकर जाती नजर आई। मनोहन ने यह फुटेज पुलिस को दिए। जिसके बाद नम्बर प्लेट के आधार पर पुलिस ने टैक्सी की तलाश की। टैक्सी चालक ने बताया कि उसने अनिता को गंगाणा क्षेत्र में छोड़ा था, जहां एक व्यक्ति चौराहे पर मोटरसाइकिल पर मिला उसने इशारा किया और आगे आगे चलने लगा। टैक्सी उसके पीछे जा रही थी। आखिर एक जगह पहुंचे वहां अनिता को छोड़ा। टैक्सी चालक ने बताया कि किराए के रूप में अनिता ने 500 रुपए दिए जिसके बाद उसने 70 रुपए लौटाए। पुलिस जब टैक्सी वाले को साथ लेकर गई तो मौके पर आरोपी नहीं मिला।
पत्नी ने किया लाश दफनाने का खुलासा
जब पुलिस और अनिता के परिजन वहां पहुचे तो उस घर में एक महिला मिली। जब उससे पूछा गया कि यह किसका घर है तो उस महिला ने बताया कि यह गुलामुद्दीन उर्फ अन्नू का मकान है और वह उसकी बीबी आबिदा है। पुलिस ने जब आबिदा से पूछा कि गुलामुद्दीन कहां है तो आबिदा ने कहा कि वह घर पर नहीं है। अनिता को लेकर जानकारी चाही तो उसने कुछ भी जनकारी होने से इनकार कर दिया। आबिदा ने बताया कि अनिता को घर के आगे गाड़ दिया है। आबिदा लगातार किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इंकार करती रही, लेकिन जब पुलिस ने अपने सख्त अंदाज से पूछा तो आबिदा टूट गई। उसने बताया कि अनिता की हत्या कर दी गई है और उसे गुलामुद्दीन ने अपने घर की दहलीज के सामने ही दफना दिया है।
10 फीट नीचे से मिले शव के टुकड़े
इसके बाद पुलिस ने मौके पर जेसीबी बुलाई और खुदाई की तो करीब 10 फीट की खुदाई के बाद दो बोरे नजर आए। एक बोरे में धड़ था तो दूसरे बोरे में हाथ, पैर और कटा हुआ सिर था। बताया जा रहा है कि शव को दफनाने के दौरान गढ्ढे में बड़ी मात्रा में इत्र डाला गया, ताकि बॉडी जब डी-कम्पोज हो तो उसकी बदबू न फैले। इसके बाद पुलिस ने 30 अक्टूबर की देर शाम शव को बरामद कर उसे एम्स मोर्चरी में रखवाया और आबिदा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इसके बावजूद अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त से दूर है।
पुलिस ने खुलासे की कही बात
1 नवम्बर को पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी के बयानों के आधार इस हत्याकांड के खुलासे के दावा किया। पुलिस ने शव बरामदगी के महज दो दिन बाद अपनी पीठ थपथपाते हुए मीडिया को करीब शाम 7 बजे इस बात की जानकारी दी कि पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझा लिया है। डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि मुख्य अभियुक्त गुलामुद्दीन सट्टेबाजी और जुए की लत के चलते कर्जदार हो गया था। उसने अपनी पत्नी को पीहर भेजा और अनिता को विश्वास में लेकर बुलाया और उसके गहने लूट कर अपना कर्ज चुकाने के लिए उसकी हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े किए और गढ्ढे में दफना दिया। पुलिस ने इस दौरान यह भी दावा किया कि पुलिस मुख्य अभियुक्त के लोकेशन के नजदीक है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परिजनों ने जताई असहमति
हालांकि पुलिस के इस खुलासे से परिजन सहमत नहीं हुए। अनिता के बेटे ने कहा कि मेरी मां अन्नू (गुलामुद्दीन) को अपना भाई मानती थी। उसने कहा कि मेरी मां की बेरहमी से हत्या हुई है। उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए। यह लूट के लिए की गई हत्या नहीं है। अनिता के पति ने पुलिस को एक लिखित रिपोर्ट पेश की, जिसमें तैयब अंसारी, गुलामुद्दीन, आबिदा और सुनीता उर्फ सुमन सेन पर अनिता की हत्या का अंदेशा जताया और पुलिस को यह जानकारी दी कि अनिता जब घर से निकली तब उसके दूसरे कपड़े थे और उसकी बॉडी पर कपड़े बदले हुए थे। ऐसे में आशंका है कि हत्या से पूर्व उनसे बलात्कार किया गया है।
ऑडियो सामने आने से उलझा मामला
इस बीच 2 नवम्बर को अनिता के पति मनमोहन ने मीडिया को एक बातचीत का ऑडियो उपलब्ध करवाया। यह ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस की लूट के लिए हत्या की थ्योरी थोथी साबित हुई। उस ऑडियो में अनिता के पार्लर में उसके साथ कार्य करने वाली और वर्तमान में गंगाणा क्षेत्र में खुद का ब्यूटीपार्लर संचालित करने वाली सुनीता उर्फ सुमन सेन ने अनिता के शव मिलने से पहले ही तैयब अंसारी द्वारा अनिता का अपहरण व हत्या का अंदेशा जताया। इसके अलावा उसने यह भी कहा कि मैं तैयब को कॉल करूंगी और अनिता को लेकर सवाल करूंगी। मैं उसे कहूंगी कि मैं उसके बारे में सब कुछ जानती हूं मैं पुलिस को सारी बात बता दूंगी। उसने यह तक कहा कि मैं तैयब अंसारी को धमकाउंगी। इसके अलावा इस ऑडियो में उसने कुछ फोटो और वीडियो होने का भी जिक्र किया है। इस ऑडियो के सामने आने के बाद इस मामले में एक तरफ किसी के गले से यह बात नहीं उतर रही थी कि अनिता की इतनी बेरहमी से हत्या सिर्फ लूट के इरादे से की गई है। वहीं पुलिस ने कहा कि हमारे पास अभी तक कोई ऑडियो नहीं आया है।
हत्या से पहले कम पहने थे गहने
3 नवम्बर को मीडिया के हाथ अनिता का वह सीसीटीवी फुटेज लगा जिसमें अनिता टैक्सी में बैठकर सरदारपुरा क्षेत्र से जाती हुई नजर आ रही है। इस फुटेज को देखने के बाद यह बात तय हो गई कि अनिता के पति की यह बात सही है कि अनिता जब घर से निकली तब उसने सलवार सूट पहन रखा था और उसकी लाश के धड़ पर लहंगा चुन्नी पहने हुए थे। इसके अलावा अनिता ने उस दिन अपने पूरे गहने नहीं पहन रखे थे। इस वीडियो ने पुलिस की लूट की थ्योरी को पूरी तरह से खारिज कर दिया। जब अनिता ने बहुत साधारण से गहने पहन रखे तो गुलामुद्दीन इतने से गहनों के लिए इतनी नृशंस हत्या आखिर क्यों करेंगा?
दुकान से बैग खरीदता दिखा आरोपी
3 नवम्बर को ही मीडिया के हाथ एक और सीसीटीवी फुटेज लगा। यह फूटेज जोधपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र का है, जहां गुलामुद्दीन एक दुकान से बैग खरीदता नजर आया। इसके बाद यह सवाल उठता है कि आखिर अनिता की हत्या किस दिन हुई? 27 अक्टूबर को या 29 अक्टूबर को? यदि दो दिन बाद हुई तो इन दो दिनों में उसके साथ क्या क्या प्रताड़नाएं की गईं? उसकी हत्या कर उसके अंग काटे गए या अंग काट-काट कर उसकी हत्या की गई? क्या जैसा एफआईआर में अंदेशा जताया गया कि उसके साथ बलात्कार हो सकता है तो क्या वाकई ऐसा हुआ?
हत्या में तीसरे शख्स की एंट्री
3 नवम्बर को गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को कोर्ट में पेश किया गया, जहां आबिदा ने मीडिया को बताया कि वह इसमें शामिल नहीं है। गुलामुद्दीन को सब जानकारी है। उसने यह कहा कि गुलामुद्दीन ने बताया था कि एक आदमी लाऊंगा और यह सब करूंगा। इस बयान के बाद यह सवाल उठ रहे है कि आखिर अनिता की हत्या में वह तीसरा आदमी कौन था?
गुलामुद्दीन की हत्या की जताई आशंका
वहीं अनिता के बेटे राहुल ने मीडिया से बात करते हुए यह आंशका जताई कि इस मामले में बड़े-बड़े लोगों से तार जुड़े हैं। अनिता की हत्या के बाद सम्भवतः गुलामुद्दीन की भी हत्या कर दी गई होगी। उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को दोहराया। इसी मामले में अब आज (4 नवंबर) सरदारपुरा व्यापार संघ इस मामले को लेकर सुबह से लेकर शाम को 5:00 बजे तक मार्केट बंद रखकर इस जघन्य हत्याकांड का विरोध जताएंगे।
उठ रहे हैं ये सवाल-
- जब अनिता ने अपने सारे गहने नहीं पहने थे तो मामूली गहनों के लिए गुलामुद्दीन हत्या क्यों करेगा?
- अनिता के कपड़े आखिर किसने और क्यों बदले?
- अनिता की हत्या 27 अक्टूबर को हुई या 29 अक्टूबर को?
- क्या अनिता के साथ बर्बरता के अलावा बलात्कार भी किया गया?
- अनिता की सहेली सुनीता उर्फ सुमन जिस फोटो और वीडियो की बात कर रही है वह बरामद कैसे होंगे?
- उन फोटो और वीडियो में क्या राज छुपे हैं?
- अनिता की हत्या कर शव को काटा गया या अनिता की काट-काट कर हत्या की गई?
- आखिर सुमन ने तैयब अंसारी पर क्यों जताया संदेह?
- आखिर कब पूरी कहानी सामने आएगी?
- क्या वाकई गुलामुद्दीन फरार है या उसकी भी हत्या कर दी गई है?
- अनिता का मोबाइल कहां है और उसमें क्या राज छिपे हैं?
यह भी पढ़ें-
दिवाली की खुशियों को रौंद डाला, पटाखे जला रहे थे लोग और तभी…; खुद देख लें खौफनाक CCTV फुटेज