अयोध्या: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं. राम मंदिर निर्माण में करोड़ों रुपए का दान देने के बाद अब अक्षय कुमार का अयोध्या प्रेम फिर जाग उठा है. उन्होंने अयोध्या में बंदरों की देखभाल के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसकी सराहना देश-विदेश में हो रही है.
अक्षय कुमार ने हर साल अयोध्या के बंदरों की देखभाल के लिए अंजनेया सेवा ट्रस्ट को एक करोड़ रुपए का दान देने का संकल्प लिया है. यह ट्रस्ट अयोध्या के बंदरों के स्वास्थ्य और भलाई के लिए काम करेगा. इस पहल के तहत, ट्रस्ट द्वारा बंदरों को चना, गुड़, और केला खिलाया जाएगा.
किसके ना पर दिया दान
अक्षय कुमार ने यह योगदान अपने माता-पिता और अपने ससुर के नाम पर दिया है, जो उनके मानवीय और प्रकृति के प्रति प्रेम को दर्शाता है. अयोध्या के संत और महंत भी इस ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं. अक्षय के इस कदम की जानकारी मिलते ही उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की. अयोध्या के निवासियों और समाजसेवियों ने भी इस पहल की सराहना की है.
हर कोई कर रहा तारीफ
अंजनेया सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी और रामलला देवस्थानम के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी राघवाचार्य ने अक्षय कुमार की इस उदारता की सराहना करते हुए कहा कि यह सहयोग समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने बताया कि दान राशि का उपयोग बंदरों के लिए पौष्टिक आहार और चिकित्सा सुविधाओं में किया जाएगा, जिससे इन वन्य जीवों की सेहत और भलाई सुनिश्चित हो सके. अक्षय कुमार की यह पहल न केवल अयोध्या के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक मिसाल है.
Tags: Akshay kumar, Local18, Ram Mandir, Ram Temple, Ram Temple Ayodhya
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 10:04 IST