म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– सम्मेलन में सोनभद्र से शामिल होंगे युवा
म्योरपुर। सुपर रिच की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाने, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की गारंटी करने, देश में खाली पड़े करीब एक करोड़ पदों पर तत्काल भर्ती और हर व्यक्ति की सम्मानजनक जिंदगी की गारंटी करने जैसे सवालों को लेकर 10 नवंबर को दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में होने वाले सम्मेलन की तैयारी को लेकर रविवार को म्योरपुर के रासपहरी में पर्चा वितरण व जनसंपर्क किया गया।इसकी जानकारी देते हुए युवा मंच जिला संयोजक सविता गोंड ने बताया कि सम्मेलन में सोनभद्र से रोजगार अधिकार अभियान के प्रतिनिधि शामिल होंगे।कहा कि सोनभद्र में बेरोज़गारी की भयावह स्थिति है, न सिर्फ बड़े पैमाने पर युवाओं का पलायन हो रहा है बल्कि लड़कियां भी बड़ी संख्या में बैंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद जैसे शहरों में काम करने के लिए विवश हैं।जनपद में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं भी बदहाल है।गरीब पृष्ठभूमि की बहुतायत छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हैं।सैकड़ों छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति तक पत्रक भेजने के बावजूद जनपद न्यूनतम दो महिला महाविद्यालय खोले जाने की मांग को भी अनसुना कर दिया गया।इन सवालों को सम्मेलन में उठाया जाएगा।पर्चा वितरण व जनसंपर्क के दौरान युवा मंच जिला संयोजक सविता गोंड, सुगवंती, गुंजा सिंह, रेशमा, कुसुम, पूजा कुमारी आदि शामिल रहे।