बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अंजानी में बीते दिनों हुए जमीन बंटवारे को लेकर हुई मारपीट, गाली, गलौज, जान से मारने की धमकी के आरोप में दर्ज मुकदमे में घायल चाचा के मौत के मामले में बीजपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया गया।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में माध्यम से अवगत कराया कि बीते 27 अक्टूबर को बादी संधारी बैगा पुत्र स्व मेहीलाल बैगा थाने पर आकर तहरीर दिया कि मेरा भतीजा रामकेश बैगा पुत्र मंधारी बैगा और चचेरी बहू मान कुंवर पत्नी रामकेश बैगा हमें हिस्सा बंटवारे को लेकर मारे पीटे गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दिए।वादी की तहरीर पर उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 2, 351, 3, 352 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।इसी दौरान वादी संधारी की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई।सूचना पर पुलिस शव कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 105 बढ़ाते हुएं सक्रिय हुई पुलिस कोलिनमॉड से शनिवार को दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया।गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र, उप निरीक्षक श्रवण यादव, आरक्षी नीतेश भारती, संदीप कुमार यादव, महिला आरक्षी उमावती शामिल रही।