रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पिपरी वन रेंज के मुर्धवा मोड़ के पास खाड़पाथर गांव में वन भूमि पर लगाई गई झोपड़ी को वन विभाग की टीम ने अवैध बताते हुए शनिवार की सुबह हटा दिया।वन विभाग की कार्रवाई के बाद मौके पर अतिक्रमणकारी नहीं पहुंचे।पिपरी वन रेंज के मुर्धवा मोड पर खाड़पाथर गांव में शनिवार की सुबह वन दरोगा छोटेलाल की अगुवाई में बड़ी संख्या में वनकर्मी एक दिन पहले लगाई गई झोपड़ी हटाने पहुंच गए।इस दौरान झोपड़ी को उन्होंने पूरी तरह से तोड़कर रेंज कार्यालय भिजवा दिया।वन विभाग के मुताबिक शुक्रवार को ही कुछ लोगों ने अपनी जमीन बताते हुए झोपड़ी लगा ली थी।इस पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने उन्हें खुद ही झोपड़ी हटा लेने की बात कही थी।झोपड़ी न हटाने के बाद वन कर्मियों ने शनिवार को कार्यवाही कर दी।वन दरोगा छोटेलाल ने बताया कि वन भूमि पर किसी भी तरह का आक्रमण नहीं करने दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि यदि किसी का कोई मुकदमा है तो न्यायालय के निर्णय और पैमाईश के बाद ही कब्जा प्राप्त कर सकता है।वन क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र ने बताया कि वन भूमि पर अवैध कब्जे को हटाया गया है।उन्होंने कहा कि न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है।ऐसे में कब्जा किया जाना अपराध है।अतिक्रण हटाए जाने की कार्यवाही के दौरान टीम में वन दरोगा छोटेलाल, वन रक्षक मदनलाल, ओम सिंह, रामप्रवेश समेत बड़ी संख्या में वन कर्मी मौजूद रहे।