विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। दुद्धी ब्लॉक के फुलवार गांव में जय भारती नाट्य कला समिति द्वारा पाँच दिवसीय नाटय कला के मंचन का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुरुआत किया।श्री चेरो ने कहा कि इस नाट्य कला का आयोजन पिछले कई वर्षों से अनवरत चलते आना सराहनीय कार्य है।मंचित नाटक “दगाबाज मामा” उर्फ दस गज कफन के शानदार मंचन पर कहा कि कलाकारों द्वारा अभिनय करने से उनमें छिपी प्रतिभा का विकास होता है।ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों के कलाकारों में छिपी प्रतिभाएं परिलक्षित होती हैं।भारत गांवों का देश है इसलिए गांवों में छिपी प्रतिभाओ को निखारने की आवश्यकता है।समिति के संरक्षक डॉ विनय श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।श्री श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीण कलाकारों द्वारा आयोजित किये जाने से आपसी भाई चारा को बल मिलता है तथा गांव के लोगों को मनोरंजन के साधन उपलब्ध होते है।नाट्य कला परिषद के अध्यक्ष ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने कहा कि इस अवसर पर हम अपनी ओर से सभी कलाकारों का तहे दिल से अभिनन्दन करते है तथा मेरा यह प्रयास रहेगा कि ग्रामीण क्षेत्रों के कलाकारों को सही एवम् उचित मंच मिल सके ताकि अपने कलाओं का बेहतर प्रदर्शन कर सकें।इस मौके पर पहुँचे सोनांचल इंटरमीडिएट कालेज के प्रवन्धक राजेश्वर श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि गाँवों में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है।ग्रामीण कलाकारों में अनेक प्रतिभाए है।देश की अधिकतर जनसंख्या गांवों में निवास करती है इसलिए इन इलाको में संसाधनो की कमी के कारण उनका समुचित बिकास भी नही हो पाता।समाजसेवी वीरेंद्र चौधरी द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार ब्यक्त किया गया।
इस अवसर पर अनूप कन्नौजिया, मुकेश गुप्ता,अशोक श्रीवास्तव, समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।