Track Phone Without SIM: फोन चोरी करने के बाद चोर तुरंत सिम निकाल कर फेंक देते हैं ताकि फोन का लोकेशन ट्रैक न किया जा सके. ऐसे में यदि सिम निकाल दिया जाए तो Find My Device ऑप्शन एक्टिव रहने के बाद भी फोन को ट्रैक नहीं किया जा सकता. हालांकि गूगल ने इस परेशानी का समाधान निकालते हुए अब Find My Device फीचर को अपडेट कर दिया है, जिसमें अब आप बिना सिम और इंटरनेट कनेक्शन के अपना खोया हुआ फोन ट्रैक कर सकते हैं.
Find My Device का अपडेटेड वर्जन सभी नए एंड्राइड स्मार्टफोन पर उपलब्ध है. अगर आप इस फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं तो फटाफट अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट कर लें. इस नए फीचर की मदद से यूजर अपने एंड्रॉइड डिवाइस जैसे कि फोन, टैबलेट, हेडफोन और फोन को बिना सिम कार्ड और एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के खोज सकते हैं. चलिए जानते हैं आप इसे कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं.
Find My Device की मदद से ऑफलाइन डिवाइस खोजें
Find My Device की मदद से अब ऑफलाइन डिवाइस को खोजा जा सकता है. इसके लिए डिवाइस Find My Device network में ऐड करना जरूरी होगा.
एक बार डिवाइस ऐड कर लेते हैं तो इसके खोने पर दूसरे डिवाइस का सेम गूगल अकाउंट से इस्तेमाल कर इसे खोज सकते हैं. इस आर्टिकल में Find My Device network में डिवाइस ऐड करने और डिवाइस को खोजने का पूरा प्रॉसेस बता रहे हैं-
Find My Device network में ऐसे ऐड करें डिवाइस
– फोन में Find My Device app ओपन करें और गूगल अकाउंट से साइन-इन करें.
– स्क्रीन पर टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
– अब Find My Device Settings पर टैप करना होगा.
– अब Find Your Offline Device पर टैप करना होगा.
– अब with network in all areas को सेलेक्ट करना होगा.
Find My Device का ऐसे करें इस्तेमाल
– सबसे पहले किसी फोन में पने गूगल अकाउंट से साइन-इन कर Find My Device app ओपन करना होगा.
– अब जिस डिवाइस को खोजना चाह रहे हैं उसे स्क्रीन पर सेलेक्ट करना होगा.
– अब ‘Find nearby’ नजर आएगा, इस पर टैप करना होगा.
– अब एक नई स्क्रीन के साथ खोए हुए डिवाइस को लेकर जानकारी मिलेगी.
– जैसे-जैसे आप डिवाइस के पास जाते जाएंगे रिंग कलर से भरती हुई नजर आएगी.
– डिवाइस पास हुआ तो आप ऐप की मदद की डिवाइस की लोकेशन भी जान सकते हैं.
Tags: Smartphone, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 07:16 IST