Prayagraj Today Weather: दीपावली के दिन प्रयागराज का मौसम सुहाना होने वाला है. न ही ठंडा और न ही गर्म. साथ ही पिछले दिनों की भांति मौसम में परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. शांत सुबह के साथ ही शाम भी खुशनुमा होने की संभावना है. नवंबर माह की शुरुआत हो गयी है, लेकिन अभी तक प्रयागराज में ठंड कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. तापमान में 22 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
प्रयागराज का आज का मौसम
आज के मौसम की बात की जाए तो भारतीय मौसम विभाग के अनुसार स्वच्छ आकाश के बीच दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. तो वही न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बात कीजिए प्रयागराज के आसपास जिलों की जिसमें कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर यहां भी तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा. लेकिन इन जिलों में सुबह के समय हल्की ठंड देखने को मिल सकती है.
कितना है AQI लेवल
दिवाली से पहले प्रयागराज का एक्यूआई लेवल 67 था. पर दिवाली के बाद एक्यूआई लेवल बढ़कर 107 हो गया है.
इसे भी पढ़ें – Agra Pollution: आगरा में भी सांस लेना हुआ मुश्किल! एयर क्वालिटी इंडेक्स ने बजाई खतरे की घंटी
मौसम वैज्ञानिक ने कही ये बात
सैम हिगिब्बटन कृषि विश्वविद्यालय नैनी प्रयागराज के मौसम वैज्ञानिक डॉ प्रवीण चरण ने लोकल 18 से बताया कि भारतीय मौसम विभाग के अनुसार प्रयागराज में दिन में अधिकतम 36 डिग्री तक तापमान हो सकता है. तो वहीं, आकाश में थोड़े बहुत बादल दिखेंगे. हल्की-फुल्की चिलचिलाती की धूप में इस शानदार मौसम में धूप का असर कम रहेगा. बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. वहीं लगभग 5 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से धीरे-धीरे हवा चलती रहेगी.
कुछ दिन बाद दिखेगा बदलाव
अगले एक सप्ताह तक मौसम में कुछ खास परिवर्तन नहीं दिखेंगे. लेकिन इसके बाद मौसम करवट बदलते हुए देखने को मिलेगा.
Tags: Local18, Prayagraj, UP news
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 09:48 IST