5 personal care things: पर्सनल केयर की कुछ चीजों को हमें अपने पार्टनर के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए. इनसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, इन चीजों में बैक्टीरिया और फंगस हो सकते हैं, जो संक्रमण या अन्य हेल्थ से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकते हैं. इन चीजों से एलर्जी भी हो सकती है. किसी प्रोडक्ट में मौजूद तत्वों से दूसरे व्यक्ति को एलर्जी हो सकती है. इसके साथ ही निजी स्वच्छता के लिए भी पर्सनल केयर से जुड़े आइटम व्यक्तिगत होते हैं और इन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए ही उपयोग करना चाहिए. वहीं कुछ लोग दूसरे की पर्सनल चीजों के इस्तेमाल करने में असहज हो जाते हैं, जिससे रिश्तों में दूरी आ सकती है. इन सारे कारणों से कुछ पर्सनल चीजें ऐसी होती हैं जिनका अपने पार्टनर के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए.
1. नहाने का साबुन-नहाने का साबुन यदि आप दूसरे के साथ शेयर करते हैं तो इससे इंफेक्शन का जोखिम है. साबुन में बैक्टीरिया या फंगस हो सकते हैं, जो इंफेक्शन फैलाने का कारण बन सकते हैं. वहीं हर व्यक्ति की स्किन की प्रकृति अलग-अलग होती है. एक साबुन दूसरे व्यक्ति की त्वचा पर एलर्जी या रिएक्शन पैदा कर सकता है. साबुन के इस्तेमाल से उसकी सतह पर गंदगी या तेल जमा हो सकते हैं, जो दूसरे व्यक्ति के लिए असहज हो सकता है. इन सब कारणों से साबुन का इस्तेमाल खुद ही करें. इसे अपने पार्टनर के साथ भी इस्तेमाल नहीं करें.
2. तौलिया-तौलिया के बारे में तो हम जानते ही है. हम जिस तौलिये का इस्तेमाल करते हैं उनमें करोड़ों बैक्टीरिया, फंगस आदि सूक्ष्मजीव होते हैं. ये सब हमारी स्किन के लिए तो ठीक है लेकिन दूसरे की स्किन को बर्बाद कर सकते हैं. इसलिए तौलिया सिंगल यूज ही बेहतर है. तौलिया में बैक्टीरिया, मिल्ड्यू, फंगस लगा रहता है क्योंकि तौलिया जब भींगता है तो इसमें नमी ज्यादा रहती है और नमी सूक्ष्मजीवों के लिए पनाहगाह है. इसलिए यदि दूसरे का तौलिया यूज किया जाए तो स्किन संबंधी इंफेक्शन का खतरा रहता है.
3. ड्योडरेंट स्टिक-अक्सर ड्योडरेंट स्टिक को हम दोस्तों या पार्टनर के साथ शेयर कर लेते हैं. लेकिन ड्योडरेंट स्टीक का इस्तेमाल इंफेक्शन का कारण बन सकता है. दरअसल, इसका इस्तेमाल अंडरआर्म्स में किया जाता है. लेकिन जब कोई इसका इस्तेमाल करता है तो उसकी स्किन में छिपा बैक्टीरिया ड्योडरेंट स्टिक में चिपक जाता है. यह बैक्टीरिया दूसरों को संक्रमित कर सकता. इसलिए बेहतर यही है कि ड्योडरेंट स्टीक का दूसरे के साथ शेयर न करें.
4. कंघी-बालों में कंघी हर व्यक्ति की जरूरत है लेकिन एक ही कंघी से सबको बाल में कंघी नहीं करनी चाहिए. किसी के बालों में डेंड्रफ, जर्म, हेयर फॉल जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए जब आप किसी दूसरे की कंघी का इस्तेमाल करेंगे तो उसे भी यह समस्या हो जाएगी. इसलिए कभी भी कंघी को शेयर न करें.
5. रेजर-जिस रेजर ब्लेड से हम शेव करते हैं, अगर उसी से कोई दूसरा भी शेव कर लें या दूसरे का आप कर लें तो स्किन संबंधी कई तरह की परेशानियां सामने आ सकती है. दूसरे का रेजर इस्तेमाल न करने का एक बड़ा कारण यह है कि अगर स्किन कहीं कट-फट गया तो इंफेक्शन वाली बीमारी लग सकती है. खासकर एचआईवी. इसलिए कभी भी दूसरे का रेजर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हेपटाइटिस बी, हेपटाइटिस सी, एचआईवी जैसी बीमारियां ब्लड इंफेक्शन से संबंधित है इसलिए अगर इन बीमारियों से संक्रमित कोई व्यक्ति रेजर का इस्तेमाल करता है और वही रेजर कोई और इस्तेमाल करेगा तो उसे भी ये बीमारियां हो सकती हैं.
Tags: Health, Health tips
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 07:05 IST