अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: यूपी में अक्टूबर के महीने में मौसम में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. महीने के शुरुआती दिनों में लोगों को हल्की ठंड का अहसास कराया, तो जाते जाते अक्टूबर में यूपी के कई जिलों में अप्रैल जैसी गर्मी का सितम भी देखने को मिला. अक्टूबर के बाद अब नवंबर का महीना शुरू हो गया है और इस महिने की शुरुआत के साथ मौसम विभाग की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है. आईएमडी के भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले दो दिनों में यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में ओर कमी आ सकती है.अनुमान है कि इस दौरान न्यूनतम तापमान लुढ़कर 16 से 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नवंबर महीने की 10 तारीख के बाद तापमान में और गिरावट के आसार है.
इन मंडलों में बढ़ा तापमान
शुक्रवार (1 नवम्बर) को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान बारिश को लेकर भी कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. बीते 48 घंटे में वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, झांसी और मंडल के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया. वहीं लखनऊ, कानपुर मंडल में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला.
इन जिलों में खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI
यूपी के कई जिलों में अब खुले हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. खासकर दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में AQI का लेबल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार की सुबह को नोएडा में एयर क़्वालिटी इंडेक्स 281 तक पहुंच गया. वहीं गाजियाबाद में AQI का लेबल 333 रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा यूपी के राजधानी लखनऊ के इंड्रस्ट्रीयल एरिया में AQI का स्तर 337 तक पहुंच गया. जबकि शहरी क्षेत्र में AQI का स्तर 244 रिकॉर्ड हुआ.
प्रयागराज यूपी का सबसे गर्म जिला
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को यूपी के प्रयागराज में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड हुआ. यहां अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं यूपी के मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा निजाबाबाद में 18.6, मेरठ में 19.8 और बरेली में भी न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
Tags: Hindi news, Local18, UP Weather
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 06:32 IST