सोनभद्र न्यूज़ लाइव…
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शिवद्वार चौकी अंतर्गत बर्दिया गांव में बृहस्पतिवार को मानव बस्ती में एक घर में 6 फीट लंबा मगरमच्छ मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़कर बेलन नदी के जलाशय में छोड़ दिया।घोरावल वन रेंज के अंतर्गत बर्दिया गांव में आवासीय बस्ती में बीरे पुत्र प्यारे के घर के एक कमरे में बृहस्पतिवार को भोर में 6 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया।कमरे में परिजन सोए हुए थे।सुबह परिजनों ने मगरमच्छ को देखा तो वे हैरान रह गए।मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।मगरमच्छ मिलने की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी गई।वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार के निर्देश पर वन्य जीव रक्षक अभिलाष वर्मा, वन दरोगा अमलेश सिंह यादव, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, ओमप्रकाश पाल व सूबे कुमार की टीम ने मौके पर पहुंच कर रस्सी, बोरे व बांस के सहारे करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया और बेलन नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया।वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को बर्दिया गांव में आवासीय बस्ती से 6 फीट लंबा नर मगरमच्छ पकड़ा गया,जिसे रेस्क्यू किया गया और लिखा पढ़ी कर बेलन नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया।उन्होंने बताया कि इस समय बेलन नदी और अन्य जल श्रोतों के आस पास के बस्ती और खेतों में मगरमच्छ भटक कर आ सकते हैं।इसलिए लोग सावधानीपूर्वक रहे और आवागमन करें।कहीं भी मगरमच्छ दिखाई दे तो तत्काल वन विभाग को इसकी जानकारी दें।